राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – 9 जून:
थाना मंडी क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्यवाई की जा रही है, कार्यवाई में 90 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. के द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।
![](https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/06/bbb83572-37ea-4f9c-a332-f3ff09249132-180x180.jpg)
एसपी सिटी विनीत भटनागर एवं सीओ प्रथम नगर रजनीश उपाध्याय के कुशल निर्देशन के चलते थाना मंडी प्रभारी के कुशल नेतृत्व में एसआई विजेंद्र सिंह ने हैड का॰ अरविंद व का॰ अजीत के साथ चैकिंग के दौरान मादक पदार्थ स्मैक तस्करी में लिप्त ताबिश पुत्र मोहम्मद सफाक निवासी पिलखनतला थाना मंडी सहारनपुर को गिरफ्तार किया है, और उसके पास से 90 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया, आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।