Saturday, February 8

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर – 9 जून:

आप को बता दे कि दिनांक 08/06/2020 को जमीर अहमद पुत्र वजीर अहमद निवासी रवा कॉलोनी गुघाल मेला थाना कुतुबशेर, सहारनपुर द्वारा अपनी फैक्ट्री से 02 लैपटॉप, 01 बैटरी व 01 मोटर चोरी करने के संबंध में प्रार्थना पत्र थाना कुतुबशेर पर दिया गया था जिसके संबंध में थाना कुतुबशेर में विभिन्न धाराओ में एफ आई आर दर्ज किया गया। आज दिनांक 09-06-2020 को उप निरीक्षक रामवीर कुमार शर्मा व उनकी टीम ने अभियुक्त गण

  1. शहजाद पुत्र रफीक निवासी एकता कॉलोनी थाना कुतुबशेर,सहारनपुर
  2. आशीष पुत्र इरफान निवासी कमेला कॉलोनी कुरेशिया मोहल्ला थाना मंडी, सहारनपुर

दोनों को उपरोक्त चोरी की घटना में चोरी किए गए 02 लैपटॉप, 01 मोटर, 01 इनवर्टर का बैटरा व 01 इनवर्टर को रेहडी में ले जाते हुए नाला पटरी कमेला रोड से गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्त शहजाद के पास 01 तमंचा, 02 कारतूस जिंदा 315 बोर नाजायज भी बरामद हुआ है। जिसके संबंध में अभियुक्त शहजाद पुत्र रफीक निवासी फातिमा मस्जिद एकता कॉलोनी थाना कुतुबशेर, सहारनपुर के विरुद्ध थाना कुतुबशेर पर मु॰अ॰सं॰ 202/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को जेल भेजा गया है।