31 अगस्त तक प्राइमरी/मिडल स्कूल नहीं खुलेंगे: मुख्यमंत्री हरयाणा
शिक्षा विभाग हरियाणा अपडेट
सिरसा में बोले मुख्यमंत्री
- 15 जुलाई तक कॉलेज
- 15 अगस्त तक सेकेंडरी स्कूल
- 31 अगस्त तक प्राइमरी/मिडल स्कूल नहीं खुलेंगे
- कॉलेज की फाइनल ईयर की सभी परीक्षाएं होंगी
- अन्य सेमेस्टर में एवरेज के माध्यम से किया जाएगा पास
सारिका तिवारी, चंडीगढ़ – जून 9:
लगभग तीन महीने का वक्त होने वाला है जब देश के सभी स्कूल और कॉलेज कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से बंद हैं. अब अभिभावकों और छात्रों का यह इंतजार खत्म होने वाला है. रविवार को मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Minister Ramesh Pokhriyal) ने बताया कि अगस्त में स्कूल और कॉलेज खोल दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश में अभी तक हुई परीक्षाओं का परिणाम 15 अगस्त तक आ जाएगा और इसके बाद शिक्षण कार्य के लिए फिर से स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएंगे.
केंद्रीय एचआरडी मंत्री ने बीते 3 जून को एक इंटरव्यू में कहा था कि स्कूल और कॉलेज जो 16 मार्च से बंद थे, उन्हें 15 अगस्त 2020 में खोल दिया जाएगा. बता दें कि मई के अंत में कई ऐसी खबरें आईं जिनमें लगातार यह कहा जा रहा था कि जुलाई में संभवतः स्कूल कॉलेज खोल दिए जाएं लेकिन अब इन सभी खबरों पर केंद्रीय मंत्री ने विराम लगा दिया है
सूत्रों की मानें तो अगस्त में स्कूल कॉलेज को बदले हुए नियमों के साथ खोला जा सकता है. देश में कोरोना का प्रसार तेजी से फैल रहा है इसलिए यह ध्यान में रखा जाएगा कि सभी छात्र सुरक्षित रहें. इसलिए इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि स्कूल कॉलेज के नियमों में एक व्यापक बदलाव देखा जा सकता है
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि स्कूल और कॉलेज 33 फीसदी की उपस्थिति के आधार पर खोले जाएंगे. फिलहाल अभी सरकार की तरफ से दिशा निर्देश को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आइए जानते हैं अगर अगस्त में स्कूल और कॉलेज खुलते हैं तो कौन -कौन से बड़े बदलाव हो सकते हैं.
क्लास रूम में छात्रों को संख्या को कम किया जा सकता है. कक्षा में छात्रों के बीच में उचित दूरी भी निर्धारित की जा सकती है.
स्कूल और कॉलेज को शुरू करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से सेनेटाइज करने के भी निर्देश दिए जा सकते हैं ताकि क्वारंटीन सेंटर बनाए गए केंद्रों से संक्रमण पूरी तरह से समाप्त हो सके.
कक्षा में को प्रवेश से पहले सेनेटाइजर के प्रयोग को लागू किया जा सकता है.
स्कूल परिसर में और क्लास में मास्क पहनना अनिवार्य हो सकता है. एक रिपोर्ट में कहा गया है स्कूल में थर्मल स्कैनर लगाए जाएंगे.
मास्क और गलब्स सभी लोगों के लिए आवश्यक रूप से अनिवार्य किया जा सकता है.
स्कूल बसों के लिए नए नियम निर्धारित किए जा सकते हैं जैसे – छात्रों की संख्या को घटाया जा सकता है और ड्राइवर सहित बच्चों को मास्क पहनना जरूरी होगा.
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि इस सत्र से 15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं. मंत्री ने कहा CBSE बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, ICSE / ISC परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी.
बता दें की बीते 5 जून को एचआरडी सचिव ने कहा था कि कोरोना वायरस संकट के काेरण देश में 24 करोड़ से अधिक बच्चे प्रभावित होंगे और लॉकडाउन हटने के बाद शिक्षकों एवं छात्रों को बदली परिस्थितियों के अनुरूप स्वयं को ढालना होगा.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!