Saturday, February 8

भिवानी – दिनांक – 09.06. 2020

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती संगीता कालिया ने जिला पुलिस भिवानी को अवैध शराब को रखने व बेचने वालों के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हें निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.06. 2020 को थाना जुई कला के नाका इंचार्ज राजेंद्र सिंह नाका लोहानी पर अपनी टीम के साथ मौजूद थे।

पुलिस टीम को भिवानी की तरफ से बोलेरो कैंपर गाड़ी आती हुई दिखाई दी । जिसको पुलिस टीम ने रुकवा कर चेक किया तो बोलेरो कैंपर में 21 पेटी शराब देशी भरी हुई थी। जो पुलिस द्वारा पूछताछ में चालक ने अपना नाम सतीश पुत्र ईश्वर वासी चहड कला थाना बहल , जिला भिवानी बतलाया। पुलिस टीम द्वारा बोलेरो चालक से इस शराब के बारे में लाइसेंस/परमिट पेश करने के लिए कहा गया , तो गाड़ी चालक किसी भी प्रकार का लाइसेंस/ परमिट पेश नहीं कर पाया। जांच इकाई द्वारा बोलेरो कैंपर गाड़ी को पुलिस कब्जे में लेकर गाड़ी से 21 पेटी अवैध शराब देसी बरामद की गई है।

वहीं जांच इकाई द्वारा आरोपी सतीश के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग थाना जुई कलां में पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई गई है ।