भाजपा की 14 जून को वर्चुअल रैली, ऑनलाइन जुड़ेंगे एक लाख लोग
- मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह पर होगी रैली
- हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में होगी पहली वर्चुअल रैली
पंचकुला, 9 जून:
कोरोना संक्रमण के डर ने लोगों को घरो में कैद रहने के साथ-साथ सभी की जीवन शैली को बदल कर रख दिया है। भाजपा आमजन से सम्पर्क में बने रहने के लिए लगातार अभियान चलाती रही है। कोरोना काल के इस दौर में भारतीय जनता पार्टी ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा एक साल में किए कार्यों को जनता तक पंहुचाने के लिए वर्चुअल रैली करने का निर्णय लिया है।
जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 जून को प्रदेश नेतृत्व द्वारा पंचकूला से वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश के इतिहास की इस पहली ऑनलाइन रैली को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला संबोधित करेंगे। इस वर्चुअल रैली में प्रदेश के 11 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ लाखों की संख्या में लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे।
उन्होंने बताया इस वर्चुअल रैली के आयोजन के लिए हरियाणा सरकार के पूर्व में रहे टेक्निकल एडवाइजर विशाल सेठ को जिला संयोजक बनाया गया है। साथ ही कालका विधानसभा के लिए पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा व पंचकूला विधानसभा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बनतो कटारिया को जिम्मेवारी दी गई है।
दीपक शर्मा ने बताया आगामी 14 जून को प्रातः 11:00 बजे पंचकूला से इस वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में एक लाख से अधिक लोग वर्चुअल ऑनलाइन, सोशल मीडिया व टीवी के माध्यम से जुड़ेंगे। इस रैली के आयोजन के बाद विधानसभा स्तर पर वर्चुअल संवाद का आयोजन किया जाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!