Friday, February 7

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि— एक नामपता नामालुम पुरूष जिसको सरकारी अस्पताल सैक्टर-06,पंचकुला में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया था तथा जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसकी अभी तक कोई शिनाख्त नही हो सकी । जिस बारे मे डी0डी0 नम्बर – 17, दिनांक 06.06.2020 थाना सैक्टर-05, पंचकुला दर्ज है । नाश को सरकारी अस्पताल सैक्टर-06,पंचकुला मोर्चरी मे रखा हुआ है । जिसका हुलिया इस प्रकार से है । 

               हुलिया मृतक व्यक्ति :

 रंग काला, काले सफेद बाल, काली सफेद दाडी जिसने सफ़ेद रंग की चैकदार कमीज पहनी हुई है तथा साथ में एक नीले रंग की चादर ली हुई है, उम्र करीब 35-40 साल व लम्बाई लगभग 5 फुट है ।

               जिस किसी भी व्यक्ति को मृतक व्यक्ति के बारे मे सूचना हो तो कृप्या निम्नलिखित पते व फोन नम्बर पर सूचित करे ।