Friday, February 7

गाँव मे खेवड़ा कॉलोनी के लोगों के अनुसार इन लोगों का कहना है कि तकरीबन 350 साल पहले औरंगजेब के समय तलवार के ज़ोर पर उनके बुजर्गों ने इस्लाम धर्म अपनाया था, लेकिन सतीश कुमार के बड़े बुजर्गो ने अपनी हिन्दू धर्म की परम्पराएं पूजा पाठ हवन नहीं छोड़े, क्योंकि इनके बड़ो के दिल से हिन्दू धर्म की परम्पराएं ओरंगजेब नहीं बदल पाएं, सतीश कुमार के बड़े बुजर्ग और खुद सतीश कुमार ने हिन्दू धर्म की परम्पराएं हवन पूजा पाठ सभी बरकरार रखी, सतीश कुमार अपने सभी कार्य हिन्दू धर्म के तहत करते आएं है, उसी का नतीजा आज देखने को मिला की आज सतीश कुमार और इसके परिवार ने हिन्दू धर्म मे वापसी की आज सतीश कुमार को बहुत खुशी मिली है। अब बिना किसी दबाव में घर वापसी की है।

दिनेश पाठक, राई जिला सोनीपत:

आज दिनांक 07-06-2020 को गाँव मे खेवड़ा कॉलोनी मे रह रहे एक परिवार सतीश कुमार ने और उनके पुरे परिवार ने मुस्लिम धर्म से हिन्दू धर्म मे वापसी की और ये धर्म वापसी सतीश कुमार ने भाजपा राई से विधायक मोहनलाल बड़ोली और आरएसएस से शशि भूषण और भाजपा के पदाधिकारियो की मौजूदगी मे सतीश कुमार और उनके पुरे परिवार ने हिन्दू धर्म मे रीति रीवाज से हवन करवाके, और आरएसएस से शशि भूषण जी द्वारा गीता उपदेश की किताब सतीश कुमार को भेट करके की।

गांव खेवड़ा में कई मुस्लिम धोबी परिवारों ने फिर से हिंदू धर्म में आस्था दिखाते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के तहत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के अलावा राई विधायक मोहन लाल बड़ौली भी शामिल हुए। इस दौरान हवन कर भाईचारे का संकल्प लिया गया। बताया गया है कि यह परिवार लंबे समय से गांव में रह रहे हैं और उन्होंने सभी कार्य हिंदू रीति रिवाज से करने का निर्णय लिया है।

सतीश कुमार के बड़े बुजर्गो ने अपनी हिन्दू धर्म की परम्पराएं पूजा पाठ हवन नहीं छोड़े, क्योंकि इनके बड़ो के दिल से हिन्दू धर्म की परम्पराएं ओरंगजेब नहीं बदल पाया, सतीश कुमार के बड़े बुजर्ग और खुद सतीश कुमार ने हिन्दू धर्म की परम्पराएं हवन पूजा पाठ सभी बरकरार रखी, सतीश कुमार अपने सभी कार्य हिन्दू धर्म के तहत करते आएं है, उसी का नतीजा आज देखने को मिला की आज सतीश कुमार और इसके परिवार ने हिन्दू धर्म मे वापसी की आज सतीश कुमार को बहुत खुशी मिली है।

घर वापसी करने वाले सतीश आर्य ने बताया कि उनका परिवार हिंदू धर्म में आस्था रखता है और अब इसी धर्म के अनुसार अपने कार्य संपन्न करेगा। इसके लिए रविवार को एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शशिभूषण के अलावा राई विधायक मोहन लाल बड़ौली, जजपा नेता अजीत आंतिल, पूर्व सरपंच संजय आंतिल, कांग्रेस नेता जसपाल आंतिल व रामकिशन फौजी, जाखोली मंडल महामंत्री अशोक कौशिक, मुरथल मंडल अध्यक्ष मुकेश बसौदी, नाहरी मंडल अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, सतीश तुषीर जी, जाखोली मंडल ओ बी सी मोर्चा अध्यक्ष सुनील रोहिल्ला, खेवड़ा गाँव के पूर्व सरपंच संजय आंतिल जी, कृष्ण रोहिल्ला, रामबीर सिंह, खेवड़ा गाँव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे l