Friday, February 7

 चौधरी भजन लाल ने दिखाई प्रदेश को उन्नति की राह 

मनोज त्यागी, करनाल – 5 जून :

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल जी की पुण्यतिथि पर करनाल के सेक्टर 33 की झुग्गी झोपड़ी में  फल  और मास्क बांटकर चौधरी भजन लाल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की  अध्यक्षता हरियाणा के पूर्व प्रदेश सचिव पवन शाहपुर ने की पवन शाहपुर ने बताया कि चौधरी भजन लाल जी कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और केंद्र में कृषि मंत्री भी रह चुके हैं वह बहुत ही अनुभवी और सुलझे हुए नेता थे उन्होंने हमेशा 36 बिरादरी के लिए काम किया और पूरे प्रदेश का एक समान विकास करवाया वह हमेशा पूरे प्रदेश को एक नजर से देखते थे .

उनके मुख्यमंत्री रहते प्रदेश में बहुत सारे विकास कार्य हुए और प्रदेश को एक नहीं रहा मिली एक राजनेता के साथ-साथ वह एक अच्छे इंसान भी थे उन्होंने हमेशा अपना जीवन लोगों की सेवा और समाज की सेवा के लिए अर्पित कर दिया उनकी सोच हमेशा ही हर आदमी को ऊपर उठाने की रही है उनके कार्यकाल में हजारों लोगों को रोजगार मिला और प्रदेश को एक नई उन्नति की राह मिली आज चौधरी भजन लाल जी हमारे बीच नहीं है उनकी कमी हमेशा इस प्रदेश को खलती रहेगी लेकिन, आज उन्हीं की राह पर उनके बेटे चौधरी कुलदीप बिश्नोई चल रहे हैं जिनको पूरे प्रदेश की जनता चौधरी भजन लाल जी के रूप में देखना चाहती है . और चौधरी कुलदीप बिश्नोई भी 36 बिरादरी के नेता है और उनकी सोच भी भाईचारे को मजबूत बनाना और पूरे प्रदेश को एक समान विकास करवाने की है चौधरी भजन लाल जी एक महान शख्सियत थे.

   आज चौधरी भजन लाल जी की 9 वीं पुण्यतिथि थी इस संदर्भ में पवन शाहपुर और उनके साथियों ने गरीब लोगों के बीच जाकर फल बांटकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पवन शाहपुर ने बताया कि आज पूरे प्रदेश पूरे विश्व में करोना की महामारी चल रही है उन्होंने पूरे लोगों से अपील की कि वह सोशल डिस्पेंसिंग रखें और बिना जरूरत के घर से बाहर ना निकले उन्होंने पूरी जनता से अपील की.

इस अवसर पर उनके साथ सुल्तान हाथलाना, राजेश अरोड़ा, सतवीर जैनी, संदीप वकील, लाल सिंह लोट, नवीन गुप्ता, संजीव कुमार, धर्मवीर दादूपुर, गोवर्धन, चंद्रप्रकाश, सुल्तान सिंह गगन मेहता, धर्मवीर, राजेंद्र कटहरी, बाग सिंह ठेकेदार, गुरमीत प्रजापत, विशाल मेहता मौजूद रहे