मनोज त्यागी करनाल:
मुलतान मार्किट रेलवे रोड में विगत रात्रि को फर्नीचर शॉप से चोरो ने दुकान का शटर तोड़ कर 9500 नगदी और कीमती समान उठा ले गए। जिसकी सूचना बस स्टैंड पुलिस चौंकी को दे दी गई थी परन्तु कल रात को चोरो ने पुलिस को चुनौती देते हुए फिर से मुलतान मार्किट की दुकानों के शटर तोड़े और कीमती समान उठा ले गए। एक दुकान के मालिक दर्शन मदान जो कि समाजसेवी हैं व करनाल हार्डवेयर एण्ड मैन्यूफैक्चरर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और भारत विकास परिषद् के भी पूर्व प्रधान रह चुके हैं। दर्शन मदान ने बताया कि चोरो ने शटर को तोड़ा, लगभग 5000 हजार नगदी व एक लाख का समान चोर उठा ले गए। उनकी दुकान के सामने स्टील फर्नीचर की दुकान का रात्रि को ही चोरो ने शटर तोड़ा, इन्वर्टर और गद्दे उठा ले गए। सभी दुकानदार दहशत में हैं और चोरो ने पुलिस पर दबदबा बनाया हुआ है.
दुकानदार पहले ही कोरोना के कारण परेशानी से जूझ रहे हैं और अब चोरो ने मार्किट पर कहर ढा दिया है। दुकानदार ने तय किया है कि पुलिस दो-चार दिन में चोरो को नहीं पकड़ती तो वह सब मिल कर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज से मिलेगे ताकि दुकानदारों को सुरक्षा मिले व चोरो की दहशत से बाहर निकले और चोरो को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।