Monday, March 17

कोशिक खान, छछरौली:

 राजकीय महाविद्यालय छछरौली में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। महाविद्यालय की एनएसएस इकाई तथा इको क्लब के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रांगण में प्राचार्या बलजीत कौर ने पौधे लगाते हुए यह संदेश दिया कि हमारा जीवन प्रकृति की देन है। पर्यावरण को खराब करके मनुष्य ने प्रकृति का अपमान किया है, जिसके फलस्वरूप आज हम अनेक आपदाओं से घिरे हुए हैं। हमें प्रकृति के इशारे को समझना चाहिए और पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए।

इस मौके पर प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर विनोद ,प्रोफेसर इंदु बाला,ए प्रोफेसर रजनी गोयल ,प्रोफेसर  सुजाता , कोमल सरोहा, श्री नवनीत  श्री दिनेश ,श्री प्रवीण ,श्रीमती प्रिया आदि मौजूद रहे।

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर महाविद्यालय की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर पौधारोपण तस्वीर की मुहिम भी चलाई गई। जिसमें विद्यार्थियों से पौधा लगाते हुए तस्वीर खींचकर भेजने को कहा गया इस मुहिम की संयोजिका एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रजनी गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से अलग-अलग राज्यों से 200 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं ,और यह उम्मीद है कि और भी विद्यार्थी इस अभियान से जुड़ेंगे।

इसके अलावा इको क्लब की संयोजिका डॉ रोहिणी ने बताया कि इस अभियान का मकसद बच्चों को वृक्षों के प्रति संवेदनशील बनाना है। आज इस अभियान के तहत सैकड़ों विद्यार्थी देशभर में पौधे लगा रहे हैं। प्राचार्य बलजीत कौर ने इस अभियान की सफलता पर एनएसएस इकाई  तथा इको क्लब के सभी सदस्यों की को बधाई दी तथा यह कहा कि यह अभियान देश में पर्यावरण के प्रति सभी लोगों को जागरूक करेगा।