इसजैक के वर्कर्स वेतन वृद्धि संघर्ष में वर्कर्स को मिली ऐतिहासिक जीत

  सुशील पंडित, हरियाणा – जून 1

इसजैक हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड यमुनानगर व उसके वर्कर्स के मध्य वेतन वृद्धि से संबंधित मांग पत्र पर समझौता हुआ जो कि सितंबर 2018 से लंबित था। जिसमें बहुत से वित्तीय लाभ तथा अन्य सुविधाओं की मांग की गई थी। जिसको लेकर इसजैक के वर्कर लगातार प्रबंधन से मीटिंग कर रहे थे। और इसको लेकर 18 मई को  प्रबंधन व  श्रमिकों के मध्य वेतन वृद्धि का एक आपसी समझौता हुआ। जिसके अंतर्गत श्रमिकों को तकरीबन ₹4000 से लेकर ₹ 5300 तक प्रति माह वेतन वृद्धि हुई।  जिसमें 532 में  से 511 वर्कर्स को फैक्ट्री द्वारा 8 करोड रुपए का लाभ दिया जोकि इनका सितंबर 2018 से लेकर अप्रैल 2020 तक का बनता था।

इसजैक की प्रबंधक कमेटी ने भी लगातार कर्मचारी कल्याण नीति की पालना करते हुए श्रमिकों को काम पर लगा कर उनका मनोबल बनाए रखा। और उन्हें आर्थिक नुकसान ना हो और शांतिपूर्वक कारखाने में भी बिना मनमुटाव के कार्य चलता है इसीलिए प्रबंधन का बार-बार श्रमिक नेताओं के साथ संपर्क रहा और वेतन वृद्धि को समझौता करने का लगातार प्रयास जारी रहा। इसी के दौरान श्रमिकों ने अपने अधिकृत प्रतिनिधि टीम को भी बदल दिए। तथा प्रबंधन के प्रयासों के  चलते यह समझौता हो गया।

कोरोना  महामारी के चलते जहां एक और उद्योग बंद पड़े हैं उसके बावजूद भी जब प्रबंधन कमेटी ने बिना किसी श्रमिक का वेतन काटे उन्हें पूरा वेतन दिया। समझौते में  प्रबंधन की तरफ से रवि जैडका, कर्नल केएस राणा व आरके भारद्वाज और श्रमिकों की तरफ से अधिकृत प्रतिनिधि के रूप में नरेंद्र पाठक, मनप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह, मनोज कुमार,रामपाल, महेंद्र कुमार, गुरमीत सिंह व सुशील कुमार ने हस्ताक्षर किए । समझौते के समय शिवचरण व भरत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समझौते कराने में वासुदेव शर्मा बलदेव सिंह शेर सिंह व शिवचरण ने मुख्य भूमिका निभाई।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply