rashifal-3

आज का राशिफल

Aries

02 मई 2020: चंद्रमा आज भी आपकी राशि के पराक्रम भाव में है, जहां उस पर मंगल, शनि और गुरु की दृष्टियां हैं और वह स्वयं आपकी राशि से भाग्य भाव को देख रहा है. दोस्तों और भाइयों का सहयोग कल की तरह बना रहेगा. उनकी मदद से आज आपका कोई एक ऐसा बड़ा काम निपट जाएगा, जो आपके लिए महत्वपूर्ण था. आज आप अपने किसी रिश्तेदार को लेकर थोड़े परेशान महसूस कर सकते हैं. या तो वह रिश्तेदार आपसे कोई ऐसी मांग कर रहा होगा, जिसे पूरा कर सकना आपके लिए आसान नहीं होगा, या वह आपके सामने अपनी ऐसी शेखी बघारेगा कि आप बहुत जल्दी बोर हो जाएंगे और सारी असलियत जानने के बावजूद कुछ कहने की स्थिति में नहीं होंगे. कुछ और मामलों में भी आज आपको अपनी बात कहने में परेशानी का अनुभव हो सकता है. आज आपको अपना नियमित कामकाज निपटाने में भी थोड़ी समस्या आएगी. आपके मन में जो भी कार्य और जो भी कार्यक्रम है, उसे लेकर थोड़ा धैर्य रखें, लेकिन अटकते चले आ रहे महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने पर जरूर ध्यान दें. आज आपको कोई महत्वपूर्ण और नई बात पता चलेगी. परिवार में, मेहमानों में या पड़ोस में आज कुछ समस्याओं का या समस्या पैदा करने वाले लोगों का सामना करना पड़ सकता है. शत्रुओं से भी सावधान रहें.

Taurus

02 मई 2020: आपके शरीर में भारी थकान भर चुकी है. आज आप भारी शारीरिक मेहनत वाला काम न करें और अगर आवश्यक ही हो, तो किसी की मदद ले लें. दिन भर काफी व्यस्तता रहेगी, लेकिन आज आपको लगभग हर काम में कोई न कोई मददगार व्यक्ति मिलता जाएगा. सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको बहुत समझदारी से काम लेना होगा. सकारात्मक सोचें और हिम्मत से काम लें. क्रोध पर और खास तौर पर वाणी पर नियंत्रण रखें. आज आपका बहुत सारा समय अपने मित्रों के साथ बीतेगा. चाहे उनसे प्रत्यक्ष मुलाकात हो या फोन पर बात हो. आपके मित्र आज आपके लिए बहुत सकारात्मक भी रहेंगे और उनकी मदद से आपको जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी और अवसर भी मिलेंगे. किसी भी महत्वपूर्ण मसले पर बात करने के लिए आज का दिन अच्छा है. अगर आपके नजदीकी रिश्तों या परिवार में कोई समस्या है, तो आज आप उसे सुलझा सकते हैं. संदेह और संकोच समाप्त होंगे.

Gemini

02 मई 2020: आज चंद्रमा आपकी ही राशि में है. आपका राशिस्वामी नीच स्थिति में, लेकिन अपने ही नक्षत्र में है. आज आप मनोरंजक गतिविधियों में शामिल होकर अपने आप को व्यस्त और प्रसन्न बनाए रखें. स्थितियों को और दिन भर के परिणामों को अपने पक्ष में लाने के लिए आज आपको कुछ अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. मन में तरह-तरह के विचार चलते रहेंगे. सुस्ती और विश्राम इन सारे विचारों में शामिल रहेगी. आज आपका इरादा घर से बाहर नहीं निकलने का रहेगा. स्वयं के लिए सकारात्मक सोचें और हिम्मत करके दिन की शुरुआत थोड़ी सक्रियता से करें. आज आपको अपने किसी एक नजदीकी मित्र के बारे में बातें, संभवतः सोशल मीडिया या फोन के जरिए पता चलेंगी, और आप आश्चर्य में डूब जाएंगे. थोड़ी बहुत परेशानी आपके सामने आ सकती है. आज आप अपना मेलजोल और ज्यादातर समय उन्हीं लोगों के बीच बिताएं, जिनका साथ आपको पसंद हो. आपकी नौकरी के क्षेत्र में कुछ बदलाव होने जा रहा है. इस बारे में आपकी जो भी महत्वाकांक्षाएं हैं, आप उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर सकते हैं.

Cancer

02 मई 2020: आज आप अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें, और पक्का इरादा कर लें कि किसी भी स्थिति में आपको भावुक नहीं होना है. आज चंद्रमा आपकी राशि से बारहवां है. आज आपको कुछ अप्रिय स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. थोड़ा कष्ट भी उठाना पड़ेगा. आज आपको अहसास होगा कि आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव करना होगा. आज आपके परिचय क्षेत्र का, ज्ञान क्षेत्र का विस्तार होगा और अगर आप सक्रिय रहे, तो आज आपको इसके कई मौके मिलते जाएंगे. आपको इसके लिए अपना मन खुला रखना होगा और अपना दृष्टिकोण थोड़ा व्यापक बनाना होगा. अगर कोई आप पर व्यंग्य करे, आपकी आलोचना करे, या आप पर टिप्पणी करे, तो आप इससे जरा भी परेशान न हों. आज आपको ऐसे लोग मिलेंगे, जो ऊपर से तो आपसे मित्रता का स्वांग कर रहे होंगे, लेकिन वास्तव में वे आपको हर तरह की खरी-खोटी सुनाते रहेंगे. आप ऐसे लोगों से दूर ही रहें. आप जरा सी भी बात पर बहुत उग्र हो सकते हैं. समझदारी इसी में रहेगी कि आप उस व्यक्ति के साथ बहस में पड़ने से इनकार कर दें. सामाजिक समारोहों में शामिल होने से आपको प्रसन्नता मिलेगी.

Leo

02 मई 2020: आज आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने वाला है. आपको बड़ा फायदा मिलने के योग हैं. आज आपकी इच्छाएं और जरूरतें बढ़ी हुई रहेगी. आज चंद्रमा आपकी राशि से लाभ भाव में रहेगा. आज के दिन आपके साथ कई सुखद घटनाएं घटेंगी. आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे, लेकिन फिर भी आप अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें, थोड़ा संतोष का भाव जरूर रखें. आज आपको अपने जीवनसाथी से भी ऐसा प्रेम मिलेगा कि आप आज का दिन कई दिनों तक याद रखेंगे. आप भी अपने जीवनसाथी की सराहना करने में न लापरवाही न करें, न कंजूसी. आज खर्च ज्यादा होगा. लापरवाही में कोई मूल्यवान वस्तु कहीं रखकर भूल भी सकते हैं. नकारात्मक मानसिकता के लोगों से दूर रहें. आज आपका अपने मित्रों या रिश्तेदारों से हल्का तनाव हो सकता है, लेकिन आपको परिवार का समर्थन मिलेगा.

Virgo

02 मई 2020: आज चंद्रमा आपकी राशि से कर्म भाव में रहेगा. आज मिलने वाले अनुभवों से आप बहुत कुछ सीखेंगे और यह अनुभव आपके लिए जीवन में प्रगति करने के अवसरों के रूप में साबित होंगे. पैसों से जुड़ा आपका काम आज पूरा हो जाएगा. अगर आप किसी से पैसों की मदद लेने का इरादा रखते हैं, तो आज वह व्यक्ति पहले तो जी भर कर आपको सबक सिखाएगा और फिर जो भी रकम आ चाहते हैं, वह दे देगा. पैसों से ज्यादा महत्व उस व्यक्ति द्वारा दिए गए सबक का है, जो सुनने में भले ही आपको बहुत कड़वा लगा हो, फिर भी आप उस पर जरूर ध्यान दें. अगर आपको अपने ही पैसे कहीं से वसूलने होंगे, तो वहां भी आपको कुछ न कुछ सलाह दी जा सकती है. आज आपको शक्तिशाली, समर्थ एवं विद्वान लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा. रोमांस के लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है. विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है, या कोई नया प्रेम प्रसंग शुरु हो सकता है. आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कोई नया दायित्व मिल सकता है.

Libra

02 मई 2020: आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. अपने नौकरी-धंधे के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आपके सामने कई नए रास्ते खुलने जा रहे हैं. आज आप बहुत फुर्ती से काम करेंगे. अपनी सारी जिम्मेदारियां आसानी से पूरी करेंगे. आपकी इस क्षमता, मेहनत, फुर्ती और दक्षता पर उन लोगों की नजर रहेगी, जो आपका कोई हित पूरा करने में सक्षम हैं. आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी और अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए आप बहुत सकारात्मक मानसिकता के साथ आगे बढ़ेंगे. आज आप उम्र में अपने से कहीं बड़े किसी व्यक्ति की ओर बहुत ज्यादा आकर्षित महसूस कर सकते हैं. अगर वह व्यक्ति आपके दफ्तर में ही है, तो आप उससे थोड़ा सावधान ही रहें, वह नौकरी-धंधे के क्षेत्र में आगे बढ़ने की आपकी उत्कंठा के बहाने आपसे नजदीकी बढ़ाना चाह सकता है. आप इस प्रसंग में नहीं पड़ते हैं, तो भी आपको वेतन वृद्धि या प्रमोशन मिल सकता है.

Scorpio

02 मई 2020: आज कर्म भाव में चन्द्रमा का गोचर होगा। फलतः आपको व्यवसाय को बढ़ाने की स्थिति हासिल होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। किन्तु अध्ययन एवं अध्यापन, चिकित्सा के क्षेत्रों में आपको चुनौती होगी। पे्रम संबंधों में साथी की बातों से आपकी परेशानी बढ़ी हुई होगी। जिन्हें सामान्य करने के प्रयास में होगे। संतान पक्ष की उन्नति को लेकर कुछ परेशान होगे।

Sagittarius

02 मई 2020: आज धर्म भावगत चन्द्रमा का गोचर होगा। जिससे आप कार्य एवं व्यवसायों को पूरा करने के लिये कुछ और पदों को सृजित करने में लगे हुये होगे। आज का दिन आपको मान एवं प्रतिष्ठा को देने वाला होगा। भौतिक सुख के साधनों में बढ़त की स्थिति होगी। किन्तु भवन एवं वाहन के रख-रखाव की चुनौती से परेशान होगे। यदि आप अध्ययनरत है। तो तनाव होगे।

Capricorn

02 मई 2020: आज आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. आप आम तौर पर संतुष्ट रहेंगे. आप अपनी उन्नति और प्रगति की दिशा में आज बहुत कारगर और महत्वपूर्ण किस्म के निर्णय लेंगे. आज आपको जमीन-जायदाद के और अदालती मामलों में सफलता मिलेगी. दिन मित्रों की संगति में या मित्रों के कामों में व्यस्तता में बीतेगा. दिन भर मित्रों से फोन पर बात करते रहेंगे. आज आप जिससे भी मिलेंगे, उससे आपके मित्रवत संबंध हो जाएंगे. लेकिन प्रेमी के साथ, जीवनसाथी के साथ या अन्य नजदीकी संबंधों में उतार-चढ़ाव रहेगा. खासतौर पर जीवनसाथी से आप बहुत नाराज हो सकते हैं, लेकिन कोई भी और बात मन में लाने के पहले अपनी शिकायतों पर आप अपने जीवनसाथी से खुल कर बात करें. आप पाएंगे कि आपका कोई विवाद था ही नहीं. पैसों को लेकर मन में चिंता बनी रहेगी. लेकिन कोई न कोई समाधान भी आसानी से मिल जाएगा. आज बेरोजगारों को मित्रों की मदद से रोजगार या कोई पार्ट टाइम काम मिल सकता है.

Aquarius

02 मई 2020: आज का दिन आपके लिए बहुत उज्ज्वल और बहुत सारी उमीदों से भरा हुआ है. आज आप बहुत कठिन किस्म के मसलों को भी बहुत सरलता से सुलझा लेंगे और निपटा लेंगे. आप की जो भी नई योजनाएं हैं, उनके बारे में आप अपने निकट से निकट व्यक्ति को भी कुछ भी न बताएं. वास्तव में आपकी योजना और आपके इरादे इतने अनूठे हैं, कि वे सामान्य लोगों की समझ के दासरे से बाहर हैं. कल्पना की जितनी बड़ी उड़ान आप उड़ रहे हैं, वह हर किसी के वश की बात नहीं है और इसल कारण लोग आज आपकी बात समझने की स्थिति में नहीं हैं. आप उन्हें समझाने की कोशिश में भी न पड़ें. आप अपना काम शुरू कर दें. जब आपका काम सामने आने लगेगा, तो लोग अपने आप आपकी तारीफ करने लगेंगे. आज छोटे बच्चों के बीच और दूसरी ओर बहुत विद्वान लोगों के बीच आपका बहुत मन लगेगा. संतान और युवा लोगों से जुड़े मामलों, शिक्षा और राजनीति के क्षेत्रों में आज आप बहुत सफल रहेंगे. हालांकि आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.

Pisces

02 मई 2020: आज चंद्रमा आपकी राशि से चौथा रहेगा. आज ग्रहों की स्थिति आपके लिए सकारात्मक नहीं है. आज का दिन आपके लिए किसी न किसी तरह की परेशानी और समस्याओं से भरा हुआ है. आप नकारात्मक भावनाओं से बचकर रहें. आज आपको जो भी काम करना है, उसके लिए पहले से योजना की योजना बना लें. अगर किसी काम में सफलता न मिले या विलंब हो, तो निराश न हों. आपको जो भी सफलता मिलनी है, उसके लिए अभी एक दो दिन प्रतीक्षा करनी होगी. तब तक धैर्य रखें. आज आपकी वेशभूषा में, बातचीत की शैली में और दिनचर्या में थोड़ा परिवर्तन होगा. इस परिवर्तन से आप प्रसन्न भी महसूस करेंगे. परिस्थितियां धीरे-धीरे आपके अनुकूल होती जाएंगी. आज आपको अपने महत्वपूर्ण कार्यों में मित्रों और परिवार वालों की पूरी मदद मिलेगी. रोमांस के मामलों में आज आप पहल न करें. आज कुछ नया न करें.

panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी प्रातः 11.36 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः मघा रात्रि 11.40 तक, 

योगः वृद्धि अपराहन् 03.18 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.44, 

सूर्यास्तः 06.53 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

अजान नही होने दे रहा योगी, CM को गोली मार दो: तनवीर खान ने दी धमकी

पूरी दुनिया कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रही है! इसी के चलते भारत में भी लॉकडाउन लगा हुआ है! लेकिन इसी लॉकडाउन के बीच मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान का जो महीना होता है वह आ गया है! जिसके चलते विभिन्न राज्यों की सरकार मुस्लिम समाज से आग्रह कर रही है कि वह घर पर रहकर ही नवाज पढे और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें! इसी बात को लेकर नमाज और अजान को अपने घर में कीजिए तनवीर खान नाम के एक व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर गोली मारने की बात कही है!

कानपुर, 1 मई:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की बात सोशल मीडिया में लिखने वाले तनवीर खान को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है। तनवीर खान को लेकर मामला इस कारण भी जोर पकड़ रहा है, क्योंकि वह खुद उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है।

बृहस्पतिवार (अप्रैल 30, 2020) को तनवीर खान का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया था। इसमें उसने लिखा था कि रमजान में अजान नहीं हो रही है, इसलिए योगी को गोली मार देनी चाहिए। सोशल मीडिया पर विवेक भारद्वाज ने ऐसी मानसिकता के लोगों का पुलिस विभाग में होना दुर्भाग्य बताते हुए लिखा है, “इंदिरा गाँधी के साथ क्या हुआ था, यह जानने के बावजूद इस प्रकार की मानसिकता के लोगों का पुलिस और भारतीय सेना में होना आश्चर्यजनक है। ऐसे लोग सलाखों के भीतर होने चाहिए, ना कि वर्दी में।”

कई अन्य लोगों ने भी पूछा है कि इस प्रकार की कुत्सित विचारधारा के लोग उत्तर प्रदेश पुलिस में कैसे रह सकते हैं?

इस ट्वीट के जवाब में गाजीपुर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के लिए साइबर सेल को सूचना दी जाने की बात कही है।

तनवीर खान ने लिखा- अजान नहीं हो रही, योगी को गोली मार दो

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच मुसलमानों का पवित्र रमजान का महीना शुरू हो चुका है। विभिन्न राज्यों की सरकारें नमाजियों से घर पर ही नमाज पढ़ने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं। नमाज और अजान पर निर्देशों से गुस्साए तनवीर खान नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की बात कही।

तनवीर खान ने अपने फेसबुक एकाउंट से पोस्ट किया, “दिलदार नगर और पूरे कामसरोवर (कामसर) में अजान नहीं हो रही है। योगी को गोली मार दो*** को।” पोस्ट वायरल होते ही तनवीर खान ने अपना एकाउंट डिएक्टिवेट कर लिया है। लेकिन कुछ लोगों ने ट्विटर पर उसके पोस्ट के स्क्रीनशॉट लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस से इस पर संज्ञान लेने की अपील की।

देश में 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा जारी

देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. इस बीच कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. गृह मंत्रालय के जरिए इसकी जानकारी दी गई.

  • दो हफ्तों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
  • देश में 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा जारी

नई दिल्ली(ब्यूरो),1 मई, 2020:

मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. 40 दिन का लॉकडाउन 3 मई को खत्म होने जा रहा था. सरकार के नए फैसले के मुताबिक, अब लॉकडाउन 17 मई तक चलेगा. पीएम मोदी ने आज ही मंत्रियों के साथ बैठक की थी. सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण से उपजे हालात की व्यापक समीक्षा करते हुए यह फैसला लिया. गृह मंत्रालय ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत आज आदेश जारी किया और लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला लिया. गौरतलब है कि लॉकडाउन का प्रथम चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था, जिसे बाद में बढ़ा कर (15 अप्रैल से) तीन मई तक (दूसरा चरण) किया गया था. 

कोरोना संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश को 3 जोन में बांटा है. ग्रीन जोन में 319 और ऑरेंज जोन में 284 जिले हैं. दिल्ली, मुंबई कोलकाता, अहमदाबाद सहित 130 जिले रेड जोन में हैं. ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में सशर्त छूट मिलेगी लेकिन रेड जोन में कोई छूट नहीं मिलेगी. हवाई सेवा, रेल सेवा, मेट्रो 17 तक बंद रहेगी. ग्रीन जोन में शर्तों के साथ बसें चलेंगी. बस में क्षमता से आधी सवारी को ले जाने की अनुमति होगी. सिनेमा मॉल, जिम, क्लब 17 मई तक बंद रहेंगे. ऑरेंज जोन में टैक्सी ड्राइवर के साथ एक यात्री को मंजूरी दी गई है. 

ऑरेंज जोन में टैक्सी ड्राइवर के साथ एक यात्री को मंजूरी दी गई है. 65 साल से उम्र के लोगों को बाहर निकलने पर रोक है. 10 साल के कम उम्र के बच्चों को बाहर निकलने पर अभी भी रोक है. गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. रेड जोन में ऑटो, टैक्सी, रिक्शा और बसों पर रोक जारी रहेगी.

रेड जोन के प्रमुख इलाकों पर एक नजर

महाराष्ट्र के 14 जिले, तमिलनाडु के 12 जिले, दिल्ली के सभी 11, पश्चिम बंगाल के 10 और मध्यप्रदेश के 9, गुजरात के नौ, उत्तर प्रदेश के 19 जिले, तेलंगाना के छह और आंध्र प्रदेश के पांच जिले रेड जोन में शामिल हैं. मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता के अलावा बेंगलोर, हैदराबाद, अहमदाबाद भी रेड जोन में हैं.

तीनों जोन में ये ये सेवाएं बंद रहेंगी 

सरकार ने साफ किया है कि तीनों जोन में हवाई सेवा, रेल सेवा, मेट्रो सेवा, स्कूल, कॉलेज 17 तक बंद रहेंगे. लॉकडाउन में स्पा और सैलून पर 17 मई तक रोक जारी रहेगी. ग्रीन जोन में स्पा और सैलून खोलने का फैसला राज्य सरकारें कर सकती हैं. 

रेड जोन में क्या खुला रहेगा, क्या बंद:

रेड जोन में रेड जोन में सख्ती जारी रहेगी. हालांकि, रेड जोन में कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ गतिविधियों में छूट दी गई है. रेड जोन में IT कंपनियों, कोल्ड स्टोरेज, कॉल सेंटर खुलेंगे. रेड जोन में व्यक्तिगत या ड्राइवर के साथ एक यात्री की अनुमति दी गई है. दोपहिया वाहनों में केवल चालक की अनुमति होगी. 

रेड जोन में क्या खुला रहेगा, क्या बंद: 

रेड जोन में रेड जोन में सख्ती जारी रहेगी. हालांकि, रेड जोन में कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ गतिविधियों में छूट दी गई है.
1. रेड जोन में रिक्शा, ऑटो, टैक्सी और बसों पर रोक है.
2. IT कंपनी, कॉल सेंटर, कोल्ड स्टोरेज खुल सकेंगे. 
3. वेयर हाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस को इजाजत है.
4. ज़रूरी सामानों को बनाने वाली यूनिट खुल सकेंगी. 
5. रिहायशी इलाकों में दुकान खुल सकेंगी.

ऑरेंज जोन में क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा: 

लॉकडाउन के दौरान ऑरेंज जोन में सशर्त राहत मिलेगी
1. कैब में ड्राइवर और एक सवारी यात्रा कर पाएंगे
2. अपनी गाड़ियों से एक ज़िले से दूसरे ज़िले जा पाएंगे
3. शर्तों के साथ कम संक्रमण वाले इलाकों में दुकाने खुलेंगी
4. सैलून और स्पा पर भी 17 मई तक रोक जारी रहेगी 

ग्रीन जोन में क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा:

लॉकडाउन के दौरान ग्रीन ज़ोन में बड़ी राहत मिलेगी. 
1. फैक्ट्रियों, दुकानों, छोटे-मोटे उद्योगों को खोलने की मंजूरी. 
2. आधी सवारी की शर्तों के साथ बस चल सकेंगी.
3. धार्मिक स्थल, होटल और रेस्टोरेंट 17 मई तक बंद रहेंगे.
4. शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग जा पाएंगे.

ऋषि कपूर नहीं रहे

ऋषि कपूर (4 सितंबर 1952 – 30 अप्रैल 2020) हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता थे। ऋषि कपूर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और निर्देशक थे। वह एक बाल कलाकार के रूप मे काम कर चुके है। उन्हें बॉबी फ़िल्म के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार और साथ ही 2008 में फ़िल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने उनकी पहली फ़िल्म मेरा नाम जोकर में बाल कलाकार के रूप में शानदार भूमिका के लिए 1970 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त किया।

पुरनूर (नाट्य शास्त्र डेस्क), चंडीगढ़:

कैंसर से जूझ रहे ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह 8:45 बजे मुंबई में निधन हुआ. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार दोपहर चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. यहां उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर समेत करीब 24 लोग मौजूद थे. अपने पिता के सबसे करीब है बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी. रिद्धिमा साहनी अभी दिल्ली में ही हैं. उन्होंने पहले डीजीसीए से चार्टर प्लेन से जाने की मंजूरी मांगी थी, जो नहीं मिल सकी. अब दिल्ली पुलिस ने उन्हें सड़क के रास्ते जाने की मंजूरी दी है. रिद्धिमा 1400 किमी का सफर सड़क के रास्ते तय करेंगी. इसलिए पिता के अंतिम संस्कार के वक्त वे मुंबई नहीं पहुंच सकीं. रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने पिता के नाम आखिरी संदेश लिखा है.

रिद्धिमा ने इंस्टग्राम पर अपनी और पिता ऋषि कपूर की एक तस्वीर पोस्ट की हैं. उन्होंने उसके साथ एक बेहद इमोशनल संदेश भी लिखा हैं. रिद्धिमा लिखती हैं, ‘पापा आई लव यू मैं हमेशा आपसे प्यार करुंगी, मेरे सबसे मजबूत योद्धा, मैं आपको हर दिन, हर वक्त याद करुंगी. मैं आपके फेसटाइम कॉल हर रोज याद करुंगी! काश मैं आपको अलविदा कहने के लिए वहाँ हो सकती! जब तक हम फिर से मिलते हैं पापा आई लव यू. आपकी मुशक.’

ऋषि कपूर के निधन की खबर से बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. ऋषि कपूर के निधन के बाद पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने पहला पोस्ट किया है. उन्होंने ऋषि कपूर की फोटो शेयर करते हुए पूरे परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया है.

इस पोस्ट में ऋषि कपूर की एक मुस्कराती तस्वीर भी शेयर की गई है. जिसके साथ नोट में लिखा है, ”हमारे प्यारे ऋषि कपूर आज सुबह 8.45 पर इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का कहना है कि वह लास्ट तक सभी को एंटरटेन करते रहते थे. वह इन 2 सालों में बीमारी से लड़ते हुए भी खुश रहते थे. उनका फोकस सिर्फ परिवार, दोस्त, खाना और फिल्मों में था. जो भी उनसे मिलता वो ये देखकर चौंक जाते थे कि कैसे ऋषि ने बीमारी से खुद को कभी निराश नहीं होने दिया.” 

View this post on Instagram

🙏

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

इसके आगे नीतू ने जो बात लिखी वह पढ़कर सभी का दिल भर आएगा. नीतू ने लिखा है, ”फैन्स द्वारा मिले प्यार से वह काफी खुश होते थे. वह चाहते थे कि जब वह इस दुनिया से जाएं तो उनके फैन्स उन्हें उनकी स्माइल से याद करें आंसू से नहीं.” 

वहीं, 67 साल के ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने अपनी फीलिंग्स को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘खूबसूरत इंसान के बारे में मैं क्या कह सकती हूं, जो मेरी जिंदगी में इतना ज्यादा प्यार और अच्छाई लेकर आए. आज सभी लोग ऋषि कपूर के लीजेंड होने की बात कर रहे हैं.’ 

इसके आगे लॉकडाउन पर नीतू ने लिखा, ”इस वक्त दुनिया में जो परेशानी चल रही इस वजह से काफी प्रतिबंध होंगे और पब्लिक में ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हम सभी फैन्स और परिवार से ये रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सभी नियमों का पालन करें.”

View this post on Instagram

❤️❤️❤️

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

आलिया ने आगे लिखा, ‘मैंने पिछले दो सालों से उन्हें एक दोस्त की तरह जाना है. वह चाइनीज फूड लवर, सिनेमा लवर, एक फाइटर, एक लीडर, शानदार स्टोरीटेलर, ट्विटर के दीवाने और शानदार पिता थे. इन पिछले दो वर्षों में मुझे जो प्यार मिला है, मैं इसे हमेशा संजोकर रखूंगी. मैं ब्रह्मांड का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे आपको जानने का मौका मिला. आज शायद मैं यह कह सकती हूं कि वह मेरे परिवार का एक हिस्सा थें क्योंकि उन्होंने ऐसा ही महसूस करवाया. लव यू ऋषि अंकल. हम आपको हमेशा याद रखेंगे. इन सब चीजों के लिए शुक्रिया.’ 

View this post on Instagram

beautiful boys 🤍

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

खूबसूरत लड़के

बता दें कि ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बाल कलाकार के रूप में ‘मेरा नाम जोकर’ से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘बॉबी’, ‘नगीना’, ‘चांदनी’, ‘प्रेम ग्रंथ’, ‘हिना’, ‘कर्ज’, ‘दीवाना’, ‘अमर अकर एंथोनी’, ‘दामिनी’, ‘बोल राधा बोल’, ‘सरगम’, ‘कभी कभी’, ‘नसीब’, ‘सागर’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘दरार’, ‘लव आजकल’ जैसी शानदार फिल्मों मे काम किया है.

अपनी कुर्सी बचाने के लिए उद्धव को चुनाव लड़ना पड़ सकता है

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 171 के तहत राज्यपाल को कुछ निश्चित संख्या में विधान परिषद में सदस्यों को मनोनीत करने का संवैधानिक अधिकार हासिल है. मनोनीत एमएलसी कला, साहित्य, विज्ञान, समाज सेवा बैकग्राउंड वाले व्यक्ति होना जरूरी हैं, तब जाकर अपने विवेक से राज्यपाल सदस्यों को मनोनीत करते हैं.

मुंबई: 

महाराष्ट्र में मुख्‍यमंत्री बने रहने के लिए एमएलसी कुर्सी की आस देख रहे उद्धव ठाकरे के सामने एक नया संकट पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री ठाकरे को विधान परिषद सीट पर मनोनीत करने के बजाय राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने प्रदेश की खाली पड़ी 9 एमएलसी सीटों पर चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग को चिठ्ठी लिख दी है. अब इस तरह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सदन की सदस्यता हासिल करने के लिए चुनाव आयोग के फैसले की राह देखनी होगी. गवर्नर ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में लिखा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के केंद्र के निर्णय के बाद चुनाव टल गया था और अब चूंकि लाकडाउन में कुछ वक्त बाद शिथिलता की तैयारी है, ऐसे में सूबे की खाली पड़ी विधान परिषद सीटों पर चुनाव कराने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया जा सकता है.

सीएम उद्धव ठाकरे प्रदेश के दोनों सदनों में से किसी भी सदन के सदस्य अब तक नहीं बन पाए हैं और मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए सीएम ठाकरे को 28 मई से पहले एमएलसी बनने की संवैधानिक बाध्यता है.

गवर्नर के इस फैसले से पहले सीएम ठाकरे के प्रतिनिधि ने गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से गुरुवार सुबह राजभवन जाकर मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एमएलसी की सीट को लेकर राज्यपाल से चर्चा की थी. इस बाबत उद्धव पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मध्यस्थता की गुजारिश कर चुके हैं. उद्धव ठाकरे की एमएलसी सीट का मामला प्रधानमंत्री की चौखट पर भी पहुंचा था.

विधान परिषद की एक सीट पर मनोनीत सदस्य बनाने के लिए महाराष्ट्र की कैबिनेट ने गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को दो-दो बार अपनी सिफारिशें भेजीं जिस पर राजभवन ने खामोशी ओढ़ रखी थी. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिलाकर प्रदेश में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाई थी. इस लिहाज से मुख्यमंत्री कुर्सी पर बने रहने के लिए उद्धव ठाकरे को 28 मई से पहले तक प्रदेश के किसी भी सदन की सदस्यता हासिल करनी होगी.

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164(4) के तहत किसी भी सदन से जुड़े न होने पर कोई भी शख्स 6 महीने तक ही मंत्रिमंडल में मंत्री या मुख्यमंत्री पद पर बना रह सकता है. अब बदले हुए राजनीति माहौल में सीएम उद्धव ठाकरे को 28 मई तक किसी भी एक सदन का सदस्य बनने की संवैधानिक बाध्यता है.

अन्यथा उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ेगी. दरअसल, बीते 26 मार्च को प्रदेश में 9 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना था लेकिन सूबे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे की वजह से चुनाव अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था. उद्धव ठाकरे की मंत्रिमंडल ने पिछली 9 अप्रैल को भी महाराष्ट्र के गवर्नर को सीएम उद्धव ठाकरे को एमएलसी मनोनीत करने की सिफारिशी चिठ्ठी राजभवन को भेजी थी.

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 171 के तहत राज्यपाल को कुछ निश्चित संख्या में विधान परिषद में सदस्यों को मनोनीत करने का संवैधानिक अधिकार हासिल है. मनोनीत एमएलसी कला, साहित्य, विज्ञान, समाज सेवा बैकग्राउंड वाले व्यक्ति होना जरूरी हैं, तब जाकर अपने विवेक से राज्यपाल सदस्यों को मनोनीत करते हैं.

एनसीपी के विधायकों के इस्तीफे की वजह से दो सीटें खाली हुई थीं, जो पिछले साल के विधानसभा चुनावों से ऐन पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. सीएम ठाकरे को विधान परिषद का सदस्य मनोनीत करने को लेकर महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने अब तक कोई फैसला नहीं किया है और इन दोनों नॉमीनेटेड एमएलसी के कार्यकाल 6 जून को समाप्त हो रहे हैं. राजभवन की खामोशी को लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे अगुवाई वाले गठबंधन महा विकास आघाड़ी की चिंता बढ़ गई थी. अब गवर्नर के फैसले के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है.

फडणवीस ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोरोना संकट के दौरान राज्य में राजनीतिक अस्थिरता को रोकने के लिए, हम चुनाव आयोग से सिफारिश करने के माननीय राज्यपाल श्री भगत सिंह कोशियारजी के निर्णय का स्वागत करते हैं. संविधान के सिद्धांतों का पालन करना, माननीय राज्यपाल ने यह निर्णय लिया है.  हमें विश्वास है कि केंद्रीय चुनाव आयोग, केंद्रीय गृह मंत्रालय के परामर्श से, विधान परिषद की 9 सीटों के लिए तुरंत चुनाव कराने का निर्णय करेगा.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा,  ‘यह उन संकेतों का भी पालन करेगा कि राज्यपाल द्वारा नियुक्त सदस्य मंत्री या मुख्यमंत्री नहीं बनने चाहिए. माननीय मुख्यमंत्री को हमारी शुभकामनाएं. इससे एक बात स्पष्ट है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में, बातचीत के माध्यम से ही एकमात्र रास्ता निकलता है. संवैधानिक पद धारण करने वाले व्यक्ति की अनावश्यक रूप से आलोचना करने का कोई मतलब नहीं है.’

आज का राशिफल

Aries

01 मई 2020: आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से दिन अच्छा है

Taurus

01 मई 2020: अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती है. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के काम निपटाने में भी मन लगेगा.

Gemini

01 मई 2020: रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.

Cancer

01 मई 2020: पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. कोई पार्ट-टाइम काम भी आपको मिल सकता है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.

Leo

01 मई 2020: आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजनेस के टारगेट पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए. एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करें. नए व्यक्ति से मुलाकात या दोस्ती होने के योग हैं. परिवार के कुछ लोगों से अपने कामकाज और प्लानिंग शेयर कर सकते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार की मदद से ही आपकी आर्थिक समस्या सुलझ सकती है. दिल और दिमाग पर कंट्रोल करने की कोशिश करें.

Virgo

01 मई 2020: आज आपका दिन अच्छा रहेगा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा होगा. विपरीत लिंग के लोगों के साथ बातचीत कुछ ज्यादा हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.

Libra

01 मई 2020: तुला राशि के लोग अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा.

Scorpio

01 मई 2020: बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं, उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश आप कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. बुजुर्गों का आशीर्वाद भी आज आपको मिल सकता है.

Sagittarius

01 मई 2020: आज ऐसे काम पूरे हो सकते हैं जिनके बारे में आप पिछले कुछ दिनों से प्लानिंग कर रहे हैं. लंबे समय से अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. अपनी कोशिशों में आप सफल रहेंगे. कुछ नया सीखने को मिलेगा. नए स्थान पर भी जा सकते हैं. आप मीठा बोलकर सारे काम पूरे करवा सकते हैं. किस्मत का साथ भी आज आपको मिल सकता है. दूसरों की जरूरतों और मूड का अंदाज आप आसानी से लगा सकेंगे. अपने आप पर भरोसा रखें.

Capricorn

01 मई 2020: बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है. उन मामलों को टाल दें जिनको निपटाने में आप परेशान हो रहे हैं. जरूरी काम निपटाने में कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. बड़ा कदम उठाने के पहले अच्छी तरह विचार कर लें. किसी अनुभवी से भी सलाह ले लें. शारीरिक परेशानियां खत्म हो सकती हैं. बिजनेस में अच्छी स्थिति बन सकती है. कोशिश करने पर रुका हुआ पैसा मिल सकता है.

Aquarius

01 मई 2020: आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. परेशानी में खुद को संभाल लें. विपरीत लिंग वाले लोगों से भावनात्मक बातचीत हो सकती है. आपको मदद भी मिल सकती है. विवाद के मामलों से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. कुछ विवादों में समझौते हो सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में प्रगति होगी. पुराने अटके कामों में भी गति आ सकती है. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है.

Pisces

01 मई 2020: रोजमर्रा और पार्टनरशिप के काम समय से पूरे हो सकते हैं. दोस्तों और भाइयों की मदद मिलने के योग बन हैं. किसी तरह का कन्फ्यूजन खत्म हो सकता है. पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है. आज आप कामकाज में व्यस्त रहेंगे. आपके सामने कई जिम्मेदारी वाले काम भी आ सकते हैं. मानसिक तौर पर आप सक्रिय रहेंगे. रोजमर्रा के कामकाज में बदलाव की कोशिश हो सकती है. अपने कामकाज में सुधार करने का दिन है.

panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः वैशाख़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी दोपहरः 01.27 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि 01.05 तक, 

योगः अतिगण्ड सांय 05.58 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.45, 

सूर्यास्तः 06.52 बजे।

नोटः आज श्रमिक दिवस एवं भगवती जानकी (सीता) जयंती तथा श्रीबंगलामुखी जयंती (अर्द्धरात्रि व्यापिनी) और श्री दुर्गाष्टमी व्रत है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।