‘पंचकूला गौशाला ट्रस्ट’ द्वारा लॉकडाउन में लोगों की सेवा करने वालों का सम्मान

पंचकूला:

पंचकूला गौशाला ट्रस्ट की ओर से लॉकडाउन के दौरान पंचकूला में गरीबों की सेवा करने वालों को सम्मानित किया। ट्रस्ट के प्रधान कुलभूषण गोयल, महासचिव डा. नरेश मित्तल, भूपिंद्र गोयल और कुसुम कुमार गुप्ता ने लगभग 15 लोगों को सम्मानित किया। इन लोगों ने आर्थिक तौर पर गरीबों तक खाना पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसके चलते लगभग डेढ़ लाख लोगों तक खाना पहुंचाया जा सका।

कुलभूषण गोयल ने बताया कि 24 मार्च से लेकर 31 मई तक लगातार खाने का वितरण किया गया और यह सेवा आगे भी जारी रहेगी। कुलभूषण गोयल ने विजय अग्रवाल, नीतिन अग्रवाल, एसपी सिंगला, संजीव गोयल, भूपिंद्र गोयल, सुरेंद्र गर्ग, राम अवतार बंसल, अनिल अग्रवाल, सन्नी गर्ग, योगेंद्र गुप्ता, डा. केके गोयल, अभिनव सपरा, पवन जिंदल, तेजपाल गुप्ता, आनंद सिंगला एंड ग्रुप को सम्मानित किया। गोयल ने इन लोगों को शील्ड, पटका, रुद्राक्ष की माला और महाराजा अग्रेसन का स्मृति चिन्ह भेंट किया। गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हमेशा हमें दूसरों की मदद करना सिखाया और समाज ने लॉकडाउन में कोई कसर नहीं छोड़ी। डेढ़ लाख लोगों तक खाना पहुंचाने के साथ ही 1400 राशन किट्स, सेनिटरी पैड, मास्क दिये जा चुके हैं।

इस अवसर पर हरगोबिंद गोयल, तेजपाल गुप्ता, सन्नी गर्ग, वीरभान गर्ग, जसवीर गोयत द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply