पंचकुला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद

  • दो अलग-अलग मामलों में तींन आरोपी गिरफ्तार,
  • गुजरात से ट्रक मे छिपाकर ला रहे थे चुरापोस्त,
  • पंचकुला पुलिस की अपराध शाखा सैक्टर-26 द्वारा किए गए गिरफ्तार,
  • 230 किलो से अधिक चुरापोस्त बरामद,
  • राजस्थान से लेकर आए थे चुरापोस्त

पंचकुला 26 मई :- 

मोहित हाण्डा, भा0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे नशा तस्करों की धरपकड़ कर अपराध शाखा, सैक्टर-26 पंचकुला की टीम द्वारा बडी कामयाबी हासिल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों से 230 किलो 340 ग्राम चूरापोस्त के साथ तींन आरोपियों को काबू किया गया है ।

            प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सैक्टर-26 पंचकुला की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों से दो ट्रकों से भारी मात्रा मे चूरापोस्त बरामद किया । पुलिस को सूचना मिली थी कि आज एक ट्रक चालक अपने ट्रक मे सामान के बीच नशीला पदार्थ छिपाकर ला रहा है । सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम द्वारा टोल प्लाजा चण्डीमंदिर के नजदीक नाकाबंदी शुरू की गई । शाम के समय लगभग साढे 7 बजे एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया । शक के आधार पर ट्रक को रूकवाकर जब उसको चैक किया गया तो ट्रक के पीछे प्लास्टिक के ड्रामों के बीच छिपाकर रखें हुए 5 प्लास्टिक के कट्टे मिलें । जब उन प्लास्टिक के कट्टों को खोलकर चैक किया गया तो उनमें चूरापोस्त पाया गया । जब उन कट्टों का वजन किया गया तो वह 200 किलो हुआ । आरोपी ट्रक चालक को मौका पर ही काबू कर लिया गया । आरोपी को काबू कर नामपता पूछने पर आरोपी की पहचान राजकुमार पुत्र बालक राम वासी गांव रामपुर सियुडी, पिंजौर के रूप मे हुई । । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चण्डीमंदिर मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कार्रवाई अमल मे लाई गई ।

वहीं दूसरे मामले में जिरकपुर-कालका नैशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर अपराध शाखा सैक्टर-26 पंचकुला की टीम ने एक ट्रक से 30 किलो 340 ग्राम चुरापोस्त के साथ दो आरोपियो को काबू किया । दोनो आरोपियो की पहचान भोला राम पुत्र बलवन्त सिंह वासी गांव निचली ढांग जिला सोलन हिमाचल-प्रदेश तथा संदीप पुत्र देवराज वासी गांव शाहपुर थाना पिंजौर के रूप मे हुई । दोनो आरोपियो के खिलाफ पुलिस थाना सैक्टर-20 पंचकुला में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । पूछताछ के दौरान आरोपियो ने बताया कि वे चुरापोस्त राजस्थान से लेकर आए थे । तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी रामकुमार तथा भोला राम का सात दिन का पुलिस रिमाण्ड प्रदान किया गया व आरोपी संदीप को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया । 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply