- पत्नी सरिता और उसके प्रेमी के राकेश के खिलाफ केस दर्ज
मनोज त्यागी, करनाल – 26 मई :
मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव में पति पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर एक युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पत्नी सरिता व उसके प्रेमी राकेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई वेल्डिंग करने का काम करता था उसके एक लड़का लड़की है उसकी पत्नी सरिता का उसके ससुराल के ही युवक राकेश के साथ अवैध संबंध थे जिसको लेकर अक्सर उनके बीच झगड़े होते रहते थे उसका भाई अपनी पत्नी को अक्सर राकेश से दूर रहने के लिए कहता था लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी उसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई 23 मई को उसकी पत्नी सरिता व उसके प्रेमी राकेश ने मिलकर उसके भाई के साथ मारपीट की जिससे तंग आकर उसके भाई ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।