Friday, February 7

राकेश शाह, चंडीगढ़ – 24 मई :

पंजाब पुलिस के पूर्व चर्चित डीजीपी सुमेध सिंह सैनी 29 साल पहले आईएएस के बेटे को अगवा और हत्या केस मे लगातार मुश्किले बढती जा रही है। पूर्व डीजीपी सैनी के खिलाफ आईएएस अधिकारी दर्शन सिंह मुल्तानी के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण और मौत के मामले में सैनी नेे 50 हजार रूपये का मुचलका भरकर अग्रिम जमानत और पासपोर्ट जमा करवा दिया है लेकिन इसके बावजूद सैनी की मुश्किले कम होती नजर नही आ रही है क्योकि पूर्र्व डीजीपी के खास रहे पंजाब पुलिस के ही पूर्व अधिकारी गुरमीत सिंह पिंकी ने मटौर थाने मे अपने बयान दर्ज करवा दिये है। पूर्व कैट गुरमीत पिंकी मटौर थाने मे एसपी इन्वैसिटीगेशन स. हरमनदीप सिंह हांस की अगुवाई मे एसआईटी के सम्मुख पेश हुए।

सूत्रो से खबर है कि कैट गुरमीत पिंकी ने एसआईटी के सम्मुख बयानो मे कहा है कि पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी और अन्य पुलिस अधिकारियों के टॉर्चर से आईएएस के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी की मौत हुर्ई थी।