सेंट जेवियर्स स्कूल, पेरेंट्स सड़कों पर, ज़बरदस्त प्रोटेस्ट
राकेश शाह, चंडीगढ़, 22 मई :
यूटी एजुकेशन डिपार्टमेंट के आदेश के बाद पेरेंट्स ने स्कूल के मेन गेट के बाहर एकत्र होकर प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया जानकारी के अनुसार एजुकेशन डिपार्टमेंट ने पेरेंट्स को यह फरमान सुनाया है कि उन्हें अप्रैल और मई की फीस एक साथ 31 मई तक जमा करवानी होगी। इसके बाद सेंट जेवियर्स स्कूल सेक्टर-44 ने पेरेंट्स से फीस जमा करवाने के लिए कहा। इस फैसले के खिलाफ शुक्रवार को पेरेंट्स ने स्कूल के मेन गेट के बाहर एकत्र होकर प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया। पेरेंट्स का कहना था कि लॉकडाउन के बाद से लेकर अब तक उन्हें सैलरी नहीं मिली है। वहीं, कुछ पेरेंट्स का यह कहना था कि उनके बिजनेस में काफी नुकसान हुआ है।ऐसे में वे दो महीने की फीस कहां से जमा करवाएंगे। पेरेंट्स का कहना है कि ऑनलाइन क्लास के नाम पर सिर्फ वर्कशीट भेजी जा है और बच्चों को खुद ही उसे साॅल्व करने के लिए कहा गया है। ऐसे में ऑनलाइन क्लास सिर्फ नाम की रह गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स काे इससे कोई फायदा नहीं मिल रहा। जब ऑनलाइन क्लास ही नहीं हुई, तो फीस जमा क्यों करवाएं।
स्कूल प्रबंधन की ओर से कंट्रोल रूम में कॉल कर पुलिस बुलाई गई। पेरेंट्स को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। परेंट्स सुबह 10 बजे स्कूल पहुंचे और अब तक प्रोटेस्ट जारी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!