‘डॉ० अमृतलाल सहगल मैमोरियल ट्राफी’ का आयोजन सफलतापूर्ण संपन्न

सुशील पंडित, यमुनानगर – 20 मई     

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी द्वारा अन्त: विद्यालय राष्ट्रीय-स्तरीय प्रतियोगिता ‘डॉ० अमृतलाल सहगल मैमोरियल ट्राफी’ का छठा भव्य समारोह बड़े उल्लास, प्रसन्नता और हर्ष के साथ आयोजित किया। कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन का पालन करते हुए इस वर्ष आनलाइन डिजिटल टेक्नोलॉजी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिन कर्मठ, समाजसेवी, दयालु और परोपकारी महापुरूष डॉ० अमृतलाल सहगल की याद में यह समारोह आयोजित किया जाता है उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेम कुमारी सहगल ने समारोह की सफलता के लिए सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। श्रीमती प्रेम कुमारी सहगल, शिक्षाविद् व कार्यकारी निदेशक डॉ० एम० के० सहगल, चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल, स्वरांजलि, नमन व अधिकारीयो ने डॉ० अमृतलाल सहगल जी को पुष्पांजलि अर्पित की तथा सभी पदाधिकारियों और शिक्षकों ने अपने घरो में रहकर लाइव वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा श्रद्धांजलि दी।  

इस प्रतिस्पर्धा में इस वर्ष भाषण, स्लोगन और निबंध-लेखन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय “कोरोना महामारी का विश्व अर्थव्यवस्था पर प्रभाव” तथा “घर में रहते हुए रचनात्मक कैसे रहें,” स्लोगन प्रतियोगिता का विषय “कोरोना हारेगा इंडिया जीतेगा” तथा “स्टे होम स्टे सेफ,” निबंध प्रतियोगिता का विषय “ऑनलाइन शिक्षण बनाम कक्षा शिक्षण” तथा “कोरोना महामारी के दौरान संचार मीडिया बनाम सामाजिक मीडिया” का प्रभाव रखे गए। इस प्रतिस्पर्धा में हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उतराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड राज्यों व् चंडीगढ़ के 80 से अधिक स्कूलो के विद्यार्थियों ने ऑन लाइन संचार-माध्यम से घर बैठे ही भाग लिया। प्रतिस्पर्धा के लिए 18 मई तक विडीओ रिकॉर्डेड भाषण, हाथ या कम्प्यूटर से बनाए स्लोगन, हाथ से कम्प्यूटर से लिखे संदेश मांगे गए थे। विद्यार्थियों ने अपनी सम्पूर्ण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वीडियो, पोस्टर आदि बनाये एव तय समय में अपलोड किये/भेजें। इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रविष्टिया प्राप्त हुई । चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्याथियो में आत्मविश्वास बढ़ता और उनकी प्रतिभा में निखार आता है। विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि उनके पिता डॉ अमृत लाल सहगल बचपन से ही उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की हमेशा प्रेरणा देते थे । इस तरह की प्रतियोगिताए बच्चों को अपने जीवन में विपरीत स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती है और चुनौती व परिवर्तन की दशा में डटकर मुकाबला करना सिखाती है और सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल इसके लिए हमेशा प्रयासरत है। 

सभी विजेताओं के सर्टिफिकेट और उपहार लाकडाउन समाप्त होते ही  उनके स्कूल में भेज दिए जायेगे ।कार्यक्रम निदेशक महेश साहनी व विक्रांत गुलाटी ने सरिता चौहान, ममता बतरा, पूजा पाल, रमन खन्ना, गगन बजाज, डॉ जी. बी. गुप्ता व प्रिन्सिपल रविंद्र सिंह का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेष आभार जताया । इसके साथ साथ उन्होंने प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों, उनके अध्यापकगण और प्रिंसिपल का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के बाहर राहगीरों को प्रसाद भी वितरित किया गया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply