पानीपत की महिला का अपहरण क्या वाकई अपहरण था?

 मनोज त्यागी, पानीपत – 20 मई :

पानीपत के मॉडल टाउन इलाके में सोमवार को एक मनचले युवक एक महिला का अपहरण कर दिल्ली की तरफ ले गया युवक महिला को दिल्ली के स्वरूप नगर तक ले पहुंचा लेकिन जैसे ही वह नाके पर पहुंचा तो महिला ने शोर मचा दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया.

 जानकारी के मुताबिक सोमवार को पानीपत के मॉडल टाउन इलाके में एक महिला सुबह-सुबह कार लेकर दूध लेने के लिए निकली थी, लेकिन वहां पर एक मनचले युवक उसे अगवा कर लिया। आरोपी ने रास्ते में ही खुद का और महिला का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पानीपत से महिला को दिल्ली के स्वरूप नगर तक ले गया था लेकिन जैसे ही वह दिल्ली पहुंचा तो वहां पर पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका तो महिला ने शोर मचा दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और पानीपत की पुलिस को सौंप दिया।

 पानीपत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 16 साल पहले शादी हुई थी पत्नी 4 महीने पहले असंध रोड स्थित एक जिम में जाती थी वहीं पर सनी नाम का युवक भी आता था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी युवक उसकी पत्नी को परेशान करने लगा। अब रविवार को भी आरोपी उसके साथ झगड़ा करके गया था। शिकायतकर्ता की पत्नी सोमवार सुबह 6:00 बजे दूध लेने के लिए घर से कार लेकर निकली थी कुछ देर बाद ही पत्नी ने फोन कर बताया कि सनी ने उसे अगवा कर लिया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, सूचना मिलते ही पुलिस ने मॉडल टाउन निवासी ने आरोपी सनी की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार सुबह 6:00 सनी को गिरफतार कर लिया गया। एसआई का कहना है कि महिला को भी बरामद कर लिया है आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

जान बूझकर मेरे बयानों को तोड़-मरोड़ कर किया जा रहा है पेश – कंवर पाल गुर्जर

  • शरारती तत्व अपनी हरकतों से आए बाज नहीं तो रहे कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार
  • ‘स्कूल की फीस तो देनी ही पड़ेगी कुछ भी कर लो ‘ मैंने कभी नहीं कहा- कंवर पाल गुर्जर, शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार


 मनोज त्यागी, करनाल -20 मई :

20 मई हरियाणा के कैबिनेट शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो लोग फेसबुक व वाट्सअप जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से जान-बुझकर उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं अगर वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कोरोना की महामारी के कारण प्रदेश में लॉकडाऊन किया गया है और विद्यार्थियों के हित को देखते हुए सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिïगत इस दौरान प्रदेश के सभी स्कूल बंद किए गए हैं। आपदा के समय राज्य सरकार विद्यार्थियों की पढ़ाई चालू रखने के लिए ऑनलाइन जैसे माध्यम अपना रही है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि राज्य में व्यावसायिक गतिविधियां बंद होने के कारण लोगों की आर्थिक हालत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जिसके कारण हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए थे कि वे ट्यूशन फीस के अलावा वाहन चार्ज, कंप्यूटर फीस, बिलडिंग फंड समेत अन्य कुछ फंड विद्यार्थियों से न वसूलें। साथ ही यह निर्देश भी दिए गए थे कि अगर कोई स्कूल इन निर्देशों का पालन नहीं करेगा तो शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

  शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि विभाग द्वारा बार-बार जारी स्पष्ट निर्देशों के बावजूद भी कुछ असामाजिक तत्व फेसबुक व वाट्सअप जैसे सोशल मीडिया पर उनके बयानों को जान-बुझकर गलत ढ़ंग से पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी यह बयान नहीं दिया कि ‘स्कूल की फीस तो देनी ही पड़ेगी कुछ भी कर लो’। शिक्षा मंत्री ने कहा कि असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर उनके नाम से इस प्रकार की अनर्गल बातें पोस्ट करके उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, तथा उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं अगर आरोपियों ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने वाले लोगों को आगाह किया है कि वह सोशल मीडिया पर उनके विरुद्ध की गई गलत टिप्पणियों को हटाकर माफी मांग ले अन्यथा वे कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 20.05.2020

One person arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Vikas @ Vicky R/o # 310, Sector-15 Panchkula, and recovered 2 boxes containing 44 quarters and 12 bottles of whiskey while carrying in his E-rikshaw on 19.05.2020 near Entry point transport area, Sector 26, Chandigarh. A case FIR No. 103, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV theft

Ravi Knat R/o # 1467, Deep Complex, Hallomajra, Chandigarh reported that unknown person who stole away complainant’s Hero Honda Splendor motorcycle No. CH04J-2417, near Mandi, Ram Darbar on 19.05.2020. A case FIR No. 104, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

‘डॉ० अमृतलाल सहगल मैमोरियल ट्राफी’ का आयोजन सफलतापूर्ण संपन्न

सुशील पंडित, यमुनानगर – 20 मई     

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी द्वारा अन्त: विद्यालय राष्ट्रीय-स्तरीय प्रतियोगिता ‘डॉ० अमृतलाल सहगल मैमोरियल ट्राफी’ का छठा भव्य समारोह बड़े उल्लास, प्रसन्नता और हर्ष के साथ आयोजित किया। कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन का पालन करते हुए इस वर्ष आनलाइन डिजिटल टेक्नोलॉजी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिन कर्मठ, समाजसेवी, दयालु और परोपकारी महापुरूष डॉ० अमृतलाल सहगल की याद में यह समारोह आयोजित किया जाता है उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेम कुमारी सहगल ने समारोह की सफलता के लिए सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। श्रीमती प्रेम कुमारी सहगल, शिक्षाविद् व कार्यकारी निदेशक डॉ० एम० के० सहगल, चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल, स्वरांजलि, नमन व अधिकारीयो ने डॉ० अमृतलाल सहगल जी को पुष्पांजलि अर्पित की तथा सभी पदाधिकारियों और शिक्षकों ने अपने घरो में रहकर लाइव वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा श्रद्धांजलि दी।  

इस प्रतिस्पर्धा में इस वर्ष भाषण, स्लोगन और निबंध-लेखन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय “कोरोना महामारी का विश्व अर्थव्यवस्था पर प्रभाव” तथा “घर में रहते हुए रचनात्मक कैसे रहें,” स्लोगन प्रतियोगिता का विषय “कोरोना हारेगा इंडिया जीतेगा” तथा “स्टे होम स्टे सेफ,” निबंध प्रतियोगिता का विषय “ऑनलाइन शिक्षण बनाम कक्षा शिक्षण” तथा “कोरोना महामारी के दौरान संचार मीडिया बनाम सामाजिक मीडिया” का प्रभाव रखे गए। इस प्रतिस्पर्धा में हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उतराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड राज्यों व् चंडीगढ़ के 80 से अधिक स्कूलो के विद्यार्थियों ने ऑन लाइन संचार-माध्यम से घर बैठे ही भाग लिया। प्रतिस्पर्धा के लिए 18 मई तक विडीओ रिकॉर्डेड भाषण, हाथ या कम्प्यूटर से बनाए स्लोगन, हाथ से कम्प्यूटर से लिखे संदेश मांगे गए थे। विद्यार्थियों ने अपनी सम्पूर्ण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए वीडियो, पोस्टर आदि बनाये एव तय समय में अपलोड किये/भेजें। इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रविष्टिया प्राप्त हुई । चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्याथियो में आत्मविश्वास बढ़ता और उनकी प्रतिभा में निखार आता है। विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि उनके पिता डॉ अमृत लाल सहगल बचपन से ही उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने की हमेशा प्रेरणा देते थे । इस तरह की प्रतियोगिताए बच्चों को अपने जीवन में विपरीत स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती है और चुनौती व परिवर्तन की दशा में डटकर मुकाबला करना सिखाती है और सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल इसके लिए हमेशा प्रयासरत है। 

सभी विजेताओं के सर्टिफिकेट और उपहार लाकडाउन समाप्त होते ही  उनके स्कूल में भेज दिए जायेगे ।कार्यक्रम निदेशक महेश साहनी व विक्रांत गुलाटी ने सरिता चौहान, ममता बतरा, पूजा पाल, रमन खन्ना, गगन बजाज, डॉ जी. बी. गुप्ता व प्रिन्सिपल रविंद्र सिंह का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेष आभार जताया । इसके साथ साथ उन्होंने प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों, उनके अध्यापकगण और प्रिंसिपल का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के बाहर राहगीरों को प्रसाद भी वितरित किया गया।

rashifal

आज का राशिफल

Aries

20 मई 2020: आपकी व्यक्तिगत समस्याएं मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं. मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें. आपके ख़र्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं और इसलिए कई योजनाएं बीच में अटक सकती हैं. घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा. आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें. आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे. आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअसल आपका शुभचिंतक है. देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है. आपका जीवनसाथी कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है. विचारों से ही मनुष्य की दुनिया बनती है. कोई बेहतरीन किताब पढ़कर आप अपनी विचारधारा को और सशक्त कर सकते हैं.

Taurus

20 मई 2020: थकावट भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएं. तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा. अगर आप अनुभवी लोगों की राय लेंगे और अपने काम में नई सोच इस्तेमाल करेंगे, तो लाभ मिलेगा. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है. परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है. ऐसा करने के लिए यही सही वक़्त भी है. आगे चलकर यह निर्णय काफ़ी लाभदायक साबित होगा.

Gemini

20 मई 2020: आप जो शारीरिक बदलाव आज करेंगे, वे निश्चित तौर पर आपके रूप-रंग को आकर्षक बनाएगा. मनोरंजन और ऐशोआराम के साधनों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है. अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं. कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें. जो भी आपके साथ बात करे उसके साथ विनम्र तरीके से बात करें. बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे. अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है. दिवास्वप्न देखना इतना भी बुरा नहीं है, बशर्ते इसके माध्यम से आप कुछ रचनात्मक विचार हासिल कर सकें. ऐसा आज आप कर सकते हैं क्योंकि आपके पास समय का अभाव नहीं होगा.

Cancer

20 मई 2020: आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं. आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा. कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाइयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएं. बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है. अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें. कलाकार और कामकाजी महिलाओं के लिए आज का दिन काफ़ी उत्पादक साबित होगा. वक़ील से क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे.

Leo

20 मई 2020: बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें. याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है. चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में फंसने से बचें, निवेश करने में काफ़ी सावधानी बरतें. आपको चिंतामुक्त होकर ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है. मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है. कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा. दिक्कतों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हां, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी.

Virgo

20 मई 2020: ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आसपास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे. शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है. अगर आप सोशल मीडिआ का ज़्यादा उपयोग कर रहे हैं तो परेशान हो सकते हैं. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. आप अपने प्रति अपने साथी के प्यार को समझेंगे, क्योंकि जीवन के एक खास पहलू के लिए समय थोड़ा कठिन हो सकता है. आप कुछ समय अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं, क्योंकि आकर्षक व्यक्तित्व का आत्म-निर्माण में अहम योगदान होता है.

Libra

20 मई 2020: मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी. हालांकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है. कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. शाम को परिवार के साथ बैठकर गपशप करें या फिर कोई अच्छी फिल्म देखें.

Scorpio

20 मई 2020: अच्छी सेहत के लिए घर में ही टहलते रहें. आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी. संभव है कि दोस्त ही आपको ग़लत रास्ता दिखाएं. ऑफिस के काम के लिए आपकी तारीफ होगी. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. आपका जीवन-साथी थोड़ा अजीब व्यवहार कर सकता है. लेकिन सब्र का बांध न टूटने दें. संगीत, नृत्य और बाग़बानी जैसे अपने शौक़ों के लिए भी समय निकालें. इससे आपको संतुष्टि का अनुभव होगा.

Sagittarius

20 मई 2020: अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है. रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है. बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं. प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएं और अनचाहे तनाव से बचें. याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है. आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आज आपका दुख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा. थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुंचा सकती है. आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है. ज़रूरत से ज़्यादा सोना आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है. इसलिए पूरे दिन ख़ुद को सक्रिय रखें.

Capricorn

20 मई 2020:जीत का जश्न आपके दिल को ख़ुशी से भर देगा. इस उत्साह को दोगुना करने के लिए आप अपनी ख़ुशी में परिवार को शामिल करें. ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें. नए प्रेम संबंधों के बनने की संभावना ठोस है लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें. काम पर चीज़ें थोड़ी अजीब हो सकती हैं. आपको महसूस होगा कि सब कुछ आपके ख़िलाफ़ जा रहा है. आपके हंसने-हंसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगी. रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है. आप बहुत कुछ करना चाहते हैं, फिर भी मुमकिन है कि आप आज चीज़ों को बाद के लिए टाल दें. दिन ख़त्म होने से पहले उठें और काम में लग जाएं नहीं तो आपको महसूस होगा कि पूरा दिन बर्बाद हो गया है.

Aquarius

20 मई 2020: कॉफ़ी पीना छोड़ दें, ख़ास तौर पर दिल के मरीज़. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी. नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें. नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं. टी. वी. देखना टाइम पास करने का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है परन्तु लगातार देखने से आंखों में दर्द संभव है.

Pisces

20 मई 2020: रोज़मर्रा की गतिविधियों में गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. पारिवारिक मोर्चे पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अन्य पारिवारिक सदस्यों के सहयोग से आप समस्या का समाधान करने में सफल रहेंगे. यह ज़िंदगी का हिस्सा है और कोई भी इससे नहीं बच सकता है. किसी की ज़िंदगी में भी सूरज की रोशनी या बादल की छांव हमेशा नहीं रह सकती. आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे. इसे महसूस करें. भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे. मानसिक शान्ति बहुत महत्वपूर्ण है. इसके लिए आप किताब पढ़ सकते हैं.

panchang-2-3

आज का पंचांग

आज 20 मई बुधवार को ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी तिथि है . आज मासिक शिवरात्रि का व्रत है. हिंदू धर्म में शिवरात्रि का काफी महत्व है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को करने वाले जातकों के संकट कट जाते हैं. आज कई ग्रह-नक्षत्रों की चाल भी बदल रही है. 

विक्रमी संवत्ः 2077,

शक संवत्ः 1942, 

मासः ज्येष्ठ़ कृष्ण 

पक्ष, तिथिः त्रयोदशी सांय 07.43 तक है, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः अश्विनी रात्रि 10.37 तक, 

योगः सौभाग्य (की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 06.00 बजे तक है), 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.32, 

सूर्यास्तः 07.04 बजे।

नोटः आज प्रदोष व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।