Sunday, March 16

राकेश शाह, चंडीगढ़ – 16 मई :

देश के बड़े ड्रग तस्कर रणजीत सिंह उर्फ चीता व उसके तीन साथियों को पंजाब के अमृतसर देहाती पुलिस ने 5 दिनों के रिमांड पर लिया है,
रणजीत सिंह उर्फ चीता को हरियाणा जिले के सिरसा से गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि चीता जून 2019 में अटारी से मिले 532 किलोग्राम हेरोइन में वांटेड था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2700 करोड़ है,