कुरुक्षेत्र पुलिस ने सालभर के चालान का खाता किया पूरा

अंजलि प्रजापति, कुरुक्षेत्र – 15मई:

लॉकडाउन में पुलिस का भरा खजाना

लॉकडाउन में आमजन को सुरक्षित रखने के साथ पुलिस बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरती। लिहाजा सख्ती भी ऐसी कि इससे पुलिस महकमे का खजाना भी भर गया और साल भर का चालान खाता भी पूरा हो गया।

कोरोना के दौरान 24 घंटे हर चौक-चौराहे पर पुलिस का पहरा है। गली-मोहल्ले से लेकर नियमों की उल्लंघना करने वालों पर गश्त के दौरान पुलिस ने नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ चालान करने से भी परहेज नहीं किया। पुलिस आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस लॉकडाउन की पालना को लेकर कितनी गंभीर दिखी। तीसरे चरण के लॉकडाउन में 15 मई तक पुलिस 1885 चालान कर चुकी है। प्रथम व दूसरे चरण को मिलाकर यह आंकड़ा 9 हजार के करीब है। वर्ष 2019 में पुलिस ने एक जनवरी से 31 दिसम्बर तक 53417 चालान किए गए हैं, जिसमें से 14 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के हैं तो 4559 चालान ओवर स्पीड के किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 39679 ई-चालान किए गए हैं, जिन पर एक करोड़ 5 लाख 34 हजार 600 रुपये का जुर्माना ठोका गया है। लॉकडाउन 23 मार्च से लेकर अब तक 8929 चालन किए गए हैं, जिनसे 477730 जुर्माना किया गया है।

सामान्य दिनों में गति रही धीमी

सामान्य दिनों में चालान की गति धीमी। 1 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक पुलिस ने 21149 चालान किए हैं। इसमें अकेले अप्रैल के 5146 चालान किए गए हैं, यानि सामान्य दिनों में करीब 15 हजार चालान तीन महीनों में किए गए हैं। इनमें 27 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के हैं तो 1131 चालान ओवर स्पीड के हैं। चार महीने की अवधि के दौरान 10856300 रुपये जुर्माना वसूला गया है।  

महीना चालान जुर्माना
मार्च 1898 1187600
अप्रैल 5146 2669600
15 मई तक 1885 920100
वर्ष श्रेणी चालान
2019 शराब पीकर 14
ओवर स्पीड 4559
ई-चालान 39679
जुर्माना 10534600
कुल चालान 53417

वर्ष 2020 में एक जनवरी से 30 अपैल तक

वर्ष श्रेणी चालान
शराब पीकर 27
ओवर स्पीड 1131
ई-चालान 16167
जुर्माना 10856300
माह चालान   जुर्माना
23 मार्च 1898 1187600
अपैल 5146 2669600
15 मई 1885 920100
कुल 8929 4777300

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply