कुरुक्षेत्र पुलिस ने सालभर के चालान का खाता किया पूरा

अंजलि प्रजापति, कुरुक्षेत्र – 15मई:

लॉकडाउन में पुलिस का भरा खजाना

लॉकडाउन में आमजन को सुरक्षित रखने के साथ पुलिस बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरती। लिहाजा सख्ती भी ऐसी कि इससे पुलिस महकमे का खजाना भी भर गया और साल भर का चालान खाता भी पूरा हो गया।

कोरोना के दौरान 24 घंटे हर चौक-चौराहे पर पुलिस का पहरा है। गली-मोहल्ले से लेकर नियमों की उल्लंघना करने वालों पर गश्त के दौरान पुलिस ने नियमों का पाठ पढ़ाने के साथ चालान करने से भी परहेज नहीं किया। पुलिस आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस लॉकडाउन की पालना को लेकर कितनी गंभीर दिखी। तीसरे चरण के लॉकडाउन में 15 मई तक पुलिस 1885 चालान कर चुकी है। प्रथम व दूसरे चरण को मिलाकर यह आंकड़ा 9 हजार के करीब है। वर्ष 2019 में पुलिस ने एक जनवरी से 31 दिसम्बर तक 53417 चालान किए गए हैं, जिसमें से 14 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के हैं तो 4559 चालान ओवर स्पीड के किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 39679 ई-चालान किए गए हैं, जिन पर एक करोड़ 5 लाख 34 हजार 600 रुपये का जुर्माना ठोका गया है। लॉकडाउन 23 मार्च से लेकर अब तक 8929 चालन किए गए हैं, जिनसे 477730 जुर्माना किया गया है।

सामान्य दिनों में गति रही धीमी

सामान्य दिनों में चालान की गति धीमी। 1 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक पुलिस ने 21149 चालान किए हैं। इसमें अकेले अप्रैल के 5146 चालान किए गए हैं, यानि सामान्य दिनों में करीब 15 हजार चालान तीन महीनों में किए गए हैं। इनमें 27 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के हैं तो 1131 चालान ओवर स्पीड के हैं। चार महीने की अवधि के दौरान 10856300 रुपये जुर्माना वसूला गया है।  

महीना चालान जुर्माना
मार्च 1898 1187600
अप्रैल 5146 2669600
15 मई तक 1885 920100
वर्ष श्रेणी चालान
2019 शराब पीकर 14
ओवर स्पीड 4559
ई-चालान 39679
जुर्माना 10534600
कुल चालान 53417

वर्ष 2020 में एक जनवरी से 30 अपैल तक

वर्ष श्रेणी चालान
शराब पीकर 27
ओवर स्पीड 1131
ई-चालान 16167
जुर्माना 10856300
माह चालान   जुर्माना
23 मार्च 1898 1187600
अपैल 5146 2669600
15 मई 1885 920100
कुल 8929 4777300

रणजीत सिंह उर्फ चीता 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर

राकेश शाह, चंडीगढ़ – 16 मई :

देश के बड़े ड्रग तस्कर रणजीत सिंह उर्फ चीता व उसके तीन साथियों को पंजाब के अमृतसर देहाती पुलिस ने 5 दिनों के रिमांड पर लिया है,
रणजीत सिंह उर्फ चीता को हरियाणा जिले के सिरसा से गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि चीता जून 2019 में अटारी से मिले 532 किलोग्राम हेरोइन में वांटेड था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2700 करोड़ है,

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH 16.05.2020

Assault

Vijay Kumar R/O # 5672, Sec-56, Chandigarh alleged that Ramakant, Jai Parkash, Shri Parkash and 4/5 others, who run away after beaten complainant and his family member near # 5670, Sector-56, Chandigarh on 15.05.2020. They were got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. A case FIR No. 169, U/S 147, 148, 149, 323, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Later on, accused Jai Parkash, Shri Parkash, Chandan, Prince and Naresh all resident of Sector-56, Chandigarh arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Shiv Thakur R/o # 714/15, BDC, Sector-26, Chandigarh reported that Ravi and Manoj both r/o # 717/30, BDC, Sector-26, Chandigarh who quarreled with complainant and his brother namely Ranjit near his residence on 15.05.2020 and they also disobeyed lockdown order. A case FIR No. 101, U/S 188, 269, 270, 323, 325 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ajay Kumar R/o # 41/C, Village-Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. PB65R-5978 parked near his residence. A case FIR No. 109, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

panchang-2-5

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी प्रातः 10.23 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः शतभिषा प्रातः 11.05 तक, 

योगः वैधृति रात्रि 02.35 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.34, 

सूर्यास्तः 07.01 बजे।

नोटः आज बुध पश्चिम में उदय।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।