रक्तदान का कोई विकल्प नहीं,मानवता का आधार है रक्तदान: डॉ विजय दहिया

सुशील पंडित, यमुनानगर – 15 मई:
   

इंडियाा ब्लड हेल्प सेन्टर ग्रुप द्वारा गॉंव मिलक्खास राजकीय उच्च विद्यालय में आपातकालीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  रक्तदान शिविर में 75 रक्तदाताओं ने निस्वार्थ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए रक्तदान किया।  इस रक्तदान शिविर में सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य आपातकालीन स्थिती में थैलेसीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया  व हिमोफिलिया से ग्रस्त मरीजों के लिए रक्त एकत्र करना था।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया ने कहा कि चिकित्सा की दृष्टि से रक्त दान एक महान कार्य है।  हस्पतालों को तो सदा ही रक्त की आवश्यकता रहती है तथा रक्त दान शिविरों के आयोजन से इस कमी को पूरा किया जा सकता है तथा कोरोना जैसे आपातकाल में तो स्वास्थ्य संस्थानों में रक्त की आवश्यकता ओर भी बढ जाती है।  डॉ दहिया ने बताया की रक्त दान हमारे लिये सदा ही लाभप्रद रहता है क्योकि रक्त दान करने के पश्चात शरीर में नया रक्त बनता है जिससे बहुत सी बीमारियों से बचा जा सकता है तथा साथ ही साथ एक व्यक्ति के रक्त दान करने से किसी की जान बच सकती है, जो कि समाजिक तौर पर भी एक पुनीत कार्य है।  एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्त चार व्यक्तियों के काम आता है क्योंकि टॉमा सैन्टर यमुनानगर स्थित बल्ड बैंक में बल्ड सैपरेटर की व्यवस्था है, जिससे एक यूनिट रक्त का विभाजन कर उसे विभिन्न चार व्यक्तियों को दिया जा सकता है।

इस अवसर पर पुलिस विभाग से थाना प्रभारी रामफल, गॉव की सरपंच कुसमलता, समाजसेवी करमचंद के साथ-साथ इंडिया ब्लड हैल्प सेंटर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे।  कैम्प के दौरान सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक से डॉ. निशा गुरावा, ज्ञान प्रकाश, सीमा, कमलेश, अनिल कम्बोज, सुमन आदि उपस्थित रहे।  इस अवसर पर संस्थापक सागर पंडित ने बताया कि रक्तदान करना एक मानवता का संदेश है और इसे प्रत्येक व्यक्ति को समझना चाहिए।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply