गुरदास बादल के निधन के बाद पाश व दास की जोड़ी टूट गई
पूर्व सीएम बादल के भाई ओर वित्त मंत्री के पिता थे गुरदास
चंडीगढ़, 15 मई (राकेश शाह):
पंजाब के पूर्व सांसद गुरदास बादल का गुरुवार देर रात निधन हो गया। वह मोहाली के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे। गुरदास बादल अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल के छोटे भाई तथा पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पिता थे।कुछ दिन पहले गुरदास बादल की पत्नी का निधन हुआ था। उसके बाद से ही वह बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें मोहाली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जब तक बादल परिवार एकजुट था तब तक गुरदास बादल कभी फ्रंटलाइन की राजनीति में नही आये। केवल एक बार बड़े भाई प्रकाश सिंह बादल के दबाव में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा ओर जीत गए।पंजाब की राजनीति में पाश (प्रकाश बादल) व दास (गुरदास बादल) की जोड़ी प्रसिद्ध रही है।
परिवार में बिखराव के बाद वर्ष 2012 में जब दोनों भाइयों ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा तो पंजाब के लंबी विधानसभा क्षेत्र ने देशभर में सुर्खियां बटौरी थी। चुनाव के तुरंत बाद गुरदास बादल बड़े भाई प्रकाश सिंह बादल से मिलने पहुँच गए थे। गुरदास बादल के निधन के बाद पंजाब की राजनीति में पाश व दास की जोड़ी टूट गई है।
आज दोपहर उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।गुरदास बादल के निधन पर अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल, अकाली दल सुप्रीमो प्रकाश बादल ने घर शोक व्यक्त किया है। पंजाब के मुख्यमंन्त्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा पंजाब कैबिनेट के तमाम नेताओं ने वित्त मंत्री के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!