Friday, February 7

सोनिया बोहत, असंध:

थाना असंध में मनीष कुमार ने एस.एच.ओ का कार्यभार संभाल लिया है । वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया की उन्होंने कल ही थाना असंध का प्रभार ग्रहण किया है और वह अभी कार्यप्रणाली को बारीकी से देख रहे हैं । उन्होंने बताया कि लोगों को उचित न्याय देना पुलिस का काम है । पुलिस अपनी हर संभव कोशिश करती है अपराध पर पूर्ण रूप से लगाम लग सके । उन्होंने करोना वायरस संकट पर बोलते हुए कहा कि हम सभी को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करना होगा । किसी जरूरी कार्य से ही अपने घर से बाहर निकलना होगा और अपने चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा ।

  उचित दूरी बनाकर ही हम कोरोना जैसी महामारी को अपने देश से भगा सकते हैं । उन्होंने कहा इस संकट की स्थिति में हम सबको चौकन्ना रहना होगा और किसी भी  संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचना देनी होगी । नशे के अवैध कारोबार पर बोलते हुए एस.एच.ओ मनीष कुमार ने कहा कि नशा बेचना और करना दोनों अपराध है इसलिए इस से जुड़ी किसी भी गतिविधि पर तुरंत लगाम लगाने के लिए पुलिस अपना कार्य निरंतर कर रही है।