दुकान से घर लौट रहे ज्वैलर्स पर हमला कर गहनों से भरा बैग छीना
पुलिस ने ज्वेलर्स की शिकायत पर किया लूट का मामला दर्ज
कोशिक खान, छछरौली -15 मई:
दुकान बंद करके घर लौट रहे सुनार का रास्ता रोक तेजधार हथियार से हमला कर बुलेट सवार तीन युवक गहनों से भरा बैग ले उड़े। बैग में करीब साढे ₹3 लाख के गहने थे। सुनार के बयान पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया।
ललहाडी निवासी ललित ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि कोट मुस्तरका गांव में उसकी राघव ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। वीरवार को शाम के समय करीब 6:45 पर उसने दुकान बंद की थी। दुकान बंद कर घर जाते समय उसने अपने बैग में 3 किलो चांदी एक सोने की चैन 20 ग्राम, दो जोड़ी कानों की बालियां 10ग्राम,दो अंगुठी 8 ग्राम रखी हुई थी। जिनकी कीमत करीब साढे तीन लाख के लगभग थी। यह ज्वैलरी बैग में रखकर अपने साथ घर ले जा रहा था। वह कोट मुश्तरका से चलकर कोट माजरी के पास पहुंचा तो सड़क पर गांव के ही तीन युवक इंद्रजीत, रजत व असलम बुलेट बाइक लेकर खड़े हुए थे। जिनको वह अच्छी तरह से पहचानता ओर जानता भी है। जैसे ही वह उनके करीब गया तो उन्होंने रास्ता रोककर उसको बीच सड़क रोक लिया। इस दौरान अचानक इंद्रजीत ने कृपाण से उसके चेहरे पर हमला कर दिया।जिससे मेरे माथे पर आंख के पास गहरी चोट लगी और पास खड़े रजत ने भी तुरंत उसके चेहरे पर डंडे से वार किया जिसे उसके चेहरे पर चोट लग गई और वह मोटरसाइकिल समेत नीचे गिर गया। जब वह नीचे गिरा तो उनके साथी असलम ने लोहे की रॉड से उसके चेहरे पर वार किया जो कि उसकी नाक पर लोहे की रॉड लगने से उसको गहरी चोट लगी। जिससे वह बुरी तरह से तड़प उठा। इस दौरान उन्होंने ज्वेलरी से भरा बैग उससे छीन लिया। उसने इस दौरान शोर भी मचाया पर आस-पास कोई नहीं था। वह बैग छीनकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद वह बेहोश हो गया पीछे से मेरे चाचा का लड़का अमित जो कि कोट मुश्तरका गांव में किसी काम के लिए गया था वह वापस घर आ रहा था। उसने देखा कि ललित घायल अवस्था में बेहोश पड़ा है। उसने वहां से उठाकर जगाधरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है। पुलिस ने ललित के बयान पर तीनों युवकों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी छछरौली पृथ्वी सिंह का कहना है कि ललहाडी निवासी ललित की शिकायत पर कोट मुश्तरका निवासी तीन युवक इंद्रजीत, रजत व असलम के खिलाफ लूट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तार कर उनको कोट में पेश कर दिया जाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!