कोरोना की जंग में दयाल सिंह स्कूल ने प्रदान की राहत राशि

सुशील पंडित, यमुनानगर – 15 मई:    

करोना महामारी की जंग में पूरा देश एकजुट हो गया है। इन प्रतिकूल परिस्थितियों में दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसायटी भी इस मुश्किल घड़ी में सामने आयी और दयाल सिंह पब्लिक स्कूल जगाधरी की तरफ से विद्यालय के हर सदस्य ने अपनी स्वेच्छा से एक दिन का वेतन करोना पीड़ितों के लिए सरकार को दिया।

करोना फंड के लिए शुक्रवार को स्कूल प्रबंधक राव सोहन लाल , प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल से भेंटकर एक लाख रुपये (₹100000 ) का चेक हरियाणा करोना फंड में उन्हें सौंपा और साथ ही यह प्रार्थना की, कि यह महामारी जल्द ही समाप्त हो जाए और राष्ट्र खुशहाली व प्रगति की राह में एक बार पुनः वापसी करें ।इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसायटी के इस सहयोग की सराहना की। संस्था के प्रबंधक राव सोहन लाल ने कहा कि पूरा राष्ट्र इस समय कोरोना के प्रभाव से आर्थिक, मानसिक व शारिरिक दृष्टि से पूर्णतः प्रभावित है भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी अपने स्तर पर सम्पूर्ण समाज को इस विपदा की घड़ी से उभारने की सकारात्मक कोशिश करें ताकि हम सभी भारतवासी पुनः उसी प्रकार जीवन की मुख्यधारा से जुड़ कर सशक्त व सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण कर सके।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply