ऑनलाइन पढ़ाई का तो बस फीस लेने का एक बहाना है : सोमबीर प्रधान अभिभावक मंच करनाल
करनाल 12 मई (मनोज त्यागी) :
को अभिभावक समस्या निवारण मंच ने करनाल के उपायुक्त निशांत यादव व संजय बठला प्रतिनिधि मुख्यमंत्री करनाल, के माध्यम से प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की लॉक डाउन के दौरान फीस माफ करवाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। मंच के प्रधान सोमबीर ने कहां, आज करोना महामारी के दौरान सभी मध्यवर्गीय परिवार बहुत ही दयनीय स्थिति से गुजर रहे हैं इसलिए प्राइवेट स्कूल वालों को फीस न लेने के आदेश दिए जाएं। क्योंकि इस दौरान बच्चों की पढ़ाई नहीं चल रही ऑनलाइन पढ़ाई का तो बस फीस लेने का एक बहाना है स्कूल वालों के पास ऑनलाइन पढ़ाई कराने के लिए कोई संसाधन नहीं है और ना ही अभिभावकों के पास ही कोई ऑनलाइन के लिए जरूरी साधन है। मंच के सदस्य वंदना आर्य ने उपभोक्ता कानून का हवाला देते हुए कहां उपभोक्ता को जब पूरी सेवाएं मिले तभी वह सर्विस चार्ज देने के लिए बाध्य है इस समय स्कूल विद्यार्थियों को कोई पढ़ाई नहीं करा रहे हैं। मनमोहन जी ने कहा कि जब छोटा बिजनेस मैन अपने कर्मचारी की सैलरी खुद दे रहा है तो स्कूल प्रशासन अपने कर्मचारियों की सैलरी खुद क्यों नहीं दे सकते।
मौके पर मौजूद प्रदीप कश्यप, एडवोकेट अशोक, सतीश शर्मा, अमित तंवर,डॉक्टर जितेंद्र, विकास व राजीव शर्मा ने भी अपना मत रखा और सरकार को अपील की वह है इस मामले का संज्ञान लेकर प्राइवेट स्कूल प्रशासन को आदेश देकर फीस माफ करवाएं