65 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति, बीमार लोग, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चें घर से बाहर न निकलें : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।
करनाल 13 मई (मनोज त्यागी):
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। सरकार द्वारा क्रमबद्ध ढंग से लॉकडाउन में कुछ ढील देकर दुकान आदि प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन लोग इसका अर्थ बिल्कुल भी यह न निकाले की उन्हें बेवजह घर से बाहर घूमने की अनुमति मिल गई है। बाजर में भी वहीं लोग जाए जिन्हें कुछ सामान आदि खरीदना है या फिर जरूरी कार्य है।
उन्होंने कहा कि 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों, बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक जरूरतों और स्वास्थ्य उद्देश्यों को छोडक़र घर पर ही रहना होगा। ये लोग बिल्कुल भी बाजार न जाएं और घर में ही रहे। उन्होंने कहा कि हम जितना अधिक एक दूसरे से दूर रहेेंगे यानि सामाजिक दूरी बनाये रखेंगे उतना ही हम सभी कोरोना वायरस से सुरक्षित रह पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक कोई वैक्सीन या समाधान नहीं ढूंढ लिया जाता है, तब तक कोरोना वायरस से लडऩे के लिए हमारे पास सबसे बड़ा हथियार सामाजिक दूरी बनाये रखना ही है। दुकानदार आदि सभी लोग अपने कामकाज के ढंग में इस प्रकार से महत्वपूर्ण बदलाव लाएं कि कोविड-19 से बच सकें।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से विचार-विमर्श के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए ‘दो गज की दूरी’ के महत्व पर फिर से जोर दिया है। हमारे पास दोहरी चुनौती है – बीमारी के संक्रमण की दर को कम करना एवं सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सार्वजनिक गतिविधियों को धीरे-धीरे बढ़ाना और हमें इन दोनों ही उद्देश्यों की पूर्ति करने की दिशा में काम करना होगा। महामारी के फैलने पर अंकुश लगाने के लिए सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों, मास्क के उपयोग और स्वच्छता पर सख्ती से ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!