Thursday, February 6
आयुष विभाग द्वारा मुफ्त दवाईयों का किया गया वितरण।

करनाल 13 मई(मनोज त्यागी) :

आयुष विभाग करनाल द्वारा जिला कारागार करनाल में रह रहे लगभग 1750 कैदियों और जेल के अधिकारियों व कर्मचारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयां मुफ्त वितरित की। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सतीश खटकड़ ने स्वयं अपनी देखरेख में दवाओं के वितरण की प्रक्रिया जिला कारागार करनाल के सुपरिंटेंडेंट अमित कुमार जी की उपस्थिति में की गई। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में पुलिस विभाग, नगर निगम और पंचायती राज विभाग को भी दवाइयां वितरित की जा चुकी हैं।

महानिदेशक आयुष हरियाणा के निर्देशन में सारे हरियाणा में यह व्यवस्था बनाई जा रही है। इन दवाओं में संशमनी वटी, गिलोयघंन वटी, अगस्त्य हरित की रसायन, सितोपलादि चूर्ण और अणु तैल का प्रयोग किया जा रहा है। कोरोना महामारी के समय हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है। आयुष विभाग में ऐसी कई औषधियां हैं जो इस वायरस से लडऩे में हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित हो सकती हैं। इस अवसर पर डा. राजबीर लांग्यान, डा. नितिन रोहिला, नरेश कुमार फार्मासिस्ट और बबलीन ने दवाइयां वितरित की।

जिला कारागार के मेडिकल ऑफिसर डा. महेश मेहरा ने आयुष विभाग के चिकित्सकों व सहयोगी स्टाफ की दवा वितरण में सहायता की और कहा कि आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना अपने आप में बड़ी सेवा है। कोरोना महामारी के विकट समय में भी आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाइयां देने आ गए हैं। उन्होंने पुन: धन्यवाद करते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी का विशेष आभार व्यक्त किया। जिला जेल के बाद आयुष विभाग की टीम नारी निकेतन में पहुँची। वहां पर रह रही महिलाओं और लड़कियों को वहां के स्टाफ सहित दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर चेयरमैन उमेश चानना, सुमन भी मौजूद रहे।

वहीं घरौंडा के उप मंडल अधिकारी कार्यालय में भी आयुष विभाग करनाल के डॉक्टर विनोद गुप्ता  द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथीक एवं यूनानी दवाइयां भी वितरित की गई।