Thursday, February 6

मनोज त्यागी, कैथल – 10मई:

हरियाणा के कैथल में आसमानी बिजली एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी आसमानी बिजली गिरने से 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई है। मृतक अमन पुत्र रघुवीर राजौंद खंड के गांव वीर बागड़ा का रहने वाला था। अमन राजौंद के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था और दो बहनों का इकलौता भाई था। जानकारी के अनुसार अमन अपने खेत में कुछ दोस्तों के साथ लेकर तूड़ी का कूप बांधने गया था अचानक तेज बारिश होने से सब साथ लगते खेत के कोठे में चले गए अमन को याद आया कि वह अपने कपड़े कूप के पास ही छोड़ आया है जैसे ही वह कपड़े लेने वहां पहुंचा उसकी छाती पर आसमानी बिजली गिर गई। पिता रघुवीर सिंह ने बताया कि अमन को राजेंद्र के सरकारी अस्पताल ले गए लेकिन वहां पर डॉक्टर नहीं मिला, फिर कैथल के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो वहां से जिला नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बिजली गिरने से तेज शोर हुआ और साथ गये उनके दोस्तों को कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ परिजनों के साथ दोस्त भी काफी गमगीन है दो बहनों के इकलौते भाई की मौत होने से सब सकते में हैं माता-पिता और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है