कोरोना महामारी की वजह से मानवीय रिश्ते तार तार होते दिखाई दे रहे हैं
राकेश शाह (फोटो, विडियो और खबर), चंडीगढ़ – 10 मई
कोरोना महामारी की वजह से मानवीय रिश्ते तार तार होते दिखाई दे रहे हैं संक्रमण का डर लोगों के दिलो-दिमाग पर इतना हावी हो गया है के नो संवेदना संवेदनहीनता की हद पार करते पाए जाते हैं जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
आज ऐसी ही घटना सेक्टर 25 के शमशान घाट में घटी जब पीजीआई से एक करोना पीड़ित व्यक्ति के शव को अंत्येष्टि के लिए लाया गया। बताया जाता है होशियारपुर एक व्यक्ति कि आज कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई थी। उनका शव श्मशान घाट में रेड क्रॉस की मदद से उनका बेटा यहाँ लाया। रेड क्रॉस के कर्मियों ने शव को गाड़ी से उतार कर जमीन पर रख दिया और शवदाह गृह तक पहुंचाने से इनकार कर दिया।
जबकि गाड़ी में पहिए वाली ट्राली थी जिसकी मदद से शव को एल पी जी क्रिमेटोरियम तक पहुंचाया जा सकता था परंतु रेडक्रॉस कर्मियों ने इसे अपना काम न बताते हुए पल्ला झाड़ते हुए कहा आगे का काम नगर निगम के कर्मचारियों का है जोकि शवदाह गृह का संचालन करते हैं इस बात को लेकर आज श्मशान घाट में काफी देर तक बहस चली ।
मोके पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को मामला सुलझाने के लिए आना पड़ा अंततः घंटे भर के इंतजार की बात शव का अंतिम संस्कार किया गया
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!