एनआईए व पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर चीता को सिरसा से किया गिरफ्तार

पाकिस्तान से आई 532 किलो हैरोइन मामले में था वांछित

राकेश शाह, चंडीगढ़ – 09 मई:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) व पंजाब पुलिस ने अरबों रुपये की हैरोइन तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हरियाणा के सिरसा से मोस्ट वांटेड तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता व उसके भाई को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस आरोपी की कई माह से तलाश कर रही थी और वह सिरसा के एक गांव में छिपा हुआ था। पंजाब व हरियाणा पुलिस ने अंतरराज्जीय समझौते के तहत इस आप्रेशन को शनिवारद की अल सुबह अंजाम दिया।

पिछले साल जून माह के दौरान अटारी सीमा से 532 किलोग्राम हैरोइन बरामद की गई थी। यह हैरोइन पाकिस्तान से नमक की थैलियों के साथ रखकर भारत में पहुंचाई गई थी। इस मामले की जांच एनआईए द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआईए को इस मामले में रणजीत सिंह उर्फ राणा उर्फ चीता की तलाश थी।

एनआईए इस मामले में चार्जशीट भी फाइल कर चुकी थी। इसी दौरान एनआईए को सूचना मिली कि चीता हरियाणा के सिरसा जिला के गांव बेगू में रूका हुआ है। जिसके चलते एनआईए ने पंजाब व हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर शनिवार की सुबह बेगू में घेराबंदी करके रणजीत सिंह चीता को गिरफ्तार कर लिया। चीता मूल रूप से अमृतसर जिला का रहने वाले है। पुलिस ने आज सुबह जब चीता को गिरफ्तार किया तो उसका भाई गगन भी उसके साथ मौजूद था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनके गैंगस्टरोंं से भी जुड़े होने का संदेह जता रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हैरोइन पकड़े जाने के बाद कुछ दिन बाद ही रणजीत सिंह चीता सिरसा के गांव बेगू में किरायेदार के रूप में रह रहा था। नशा तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीतादेश के बड़े नशा तस्करों में शामिल है। इनके पकड़े जाने के बाद पुलिस को नशा तस्करी के बड़े गिरोह के भंडाफोड़ होने की उम्मीद है। पुलिस पूछताछ में इस संबंध में बड़ा खुलासा हो सकता है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply