मंदिर के सामने शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में कॉलोनी वासियों ने लगाया जाम
सुशील पंडित, यमुनानगर:
श्री हनुमान मंदिर रामपुरा के सामने शराब का ठेका खोले सामने से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया ।लोगों ने आरोप लगाया कि मंदिर के सामने शराब का ठेका खोले जाने से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन के बाद जाम खुलवाया।
श्री हनुमान मंदिर रामपुरा कॉलोनी के सामने स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के साथ आज सुबह जब शराब का ठेका खुला तो मंदिर कमेटी के सदस्य व श्रद्धालु ठेका बंद करवाने के लिए ठेके पर पहुंचे। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। बाद में जब मौके पर ठेका मालिक पहुंचे तो उनकी लोगों के साथ कहासुनी हो गई जिसके बाद लोगों ने जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया कि अगर यह ठेका कानून की अवहेलना के तहत खुला है तो निश्चित तौर पर इसे बंद करवाया जाएगा। इसके बाद लोगों ने जाम खोला।
मंदिर के पंडित शारदा मिश्रा ने बताया कि ठेके को बंद करवाने को लेकर नगर निगम मेयर मदन चौहान व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू से भी अपील की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अगर ठेका बंद नहीं किया जाता तो इसके खिलाफ सड़कों पर उतरा जाएगा और जरूरत पड़ी तो कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष गगन, तिलक शर्मा, सुरेंद्र मग्गो, राकेश शर्मा, अनिल लांबा, विपिन मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!