Thursday, February 6

राकेश शाह, चंडीगढ – 7 मई:

पंजाब के पूर्व चर्चित पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी के खिलाफ आईएएस के बेटे को अगवा के मामले मे आज मटौर (मोहाली) में पर्चा दर्ज हो गया है। आईएएस दर्शन सिंह मुल्तानी के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी को अगवा करने के मामले मे पूर्व डीजीपी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। इससे पहले भी सैनी के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया था। डीजीपी के खिलाफ धारा 364 (अपहरण या हत्या के लिए अपहरण), धारा 201 (साक्ष्य मिटाने के कारण), धारा-344 (गलत तरीके से कारावास), 330 (स्वेच्छा से स्वीकारोक्ति पर चोट करने का कारण) और धारा 120 (बी) (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज किया गया है। मुल्तानी के अपहरण की शिकायत उनके भाई ने दर्ज कराई थी।