धर्मपाल वर्मा, चंडीगढ़:
लॉकडाउन के चलते पिछले एक माह से सैकड़ों खिलाड़ी खेल के मैदान से दूर हैं। ऐसे में खिलाड़ियाें के लिए अपनी फिटनेस बनाए रखना एक चुनौती भरा काम है और ओलिंपिक खेलों को भी अगले साल तक टाला जा चुका है। अब खिलाड़ियाें की फिटनेस बरकरार रहे। इसके लिए खेल मंत्री संदीप सिंह ने हरियाणा के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने जिलों में खिलाड़ियाें को खेलों से संबंधित ऑनलाइन टिप्स दिए जाएं। इसके लिए जिला खेल अधिकारी विनोद बाला ने अपने 28 कोच को सभी खिलाड़ी का वाॅट्सएप ग्रुप बनाने को कहा गया है।
जिलेभर में विभिन्न खेलों के 28 कोच 840 खिलाड़ियाें को ग्रुप बनाकर इसमें कोच अपनी खेलों से संबंधित वीडियो बनाकर ग्रुपों में डालेंगे। इससे खिलाड़ियाें को अपने-अपने खेलों के बारे में टेक्नीक पता लग सकेगा। खिलाड़ी अपना अभ्यास घर ही कर सकेंगे। इसके लिए सभी अब खिलाड़ियाें से फोन कर संपर्क कर रहे। खिलाड़ियाें को ऑनलाइन के माध्यम से बताया जाएगा कि किस बगैर मैदान के भी फिटनेस को बनाए रखा जा सके। खेलों में रुचि कैसे बढ़ाएं। इन सब बातों को देखते हुए खिलाड़ियाें को खेलों के प्रति टिप्स दिए जाएंगे। सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें।
इन खेलों दांव पेंच के बारे में दिए जाएंगे टिप्स
कुश्ती, वुशू, कबड्डी, जिमनाष्टिक, खो-खो व बॉक्सिंग खेलों के बारे में कैसे घर ही ट्रेनिंग कर अपना खिलाड़ी अपनी फिटनेस बनाएं रख सकते हैं। इन सब खेलों को लेकर जिलेभर के सभी कोच ने रणनीति तैयार कर ली है। अब घर ही कोच द्वारा बनाई गई वीडियो के जरिए खिलाड़ियाें टिप्स दिए जाएंगे।
सभी खिलाड़ियाें को कोच वीडियो के माध्यम से देंगे टिप्स : डीएसओ
जिलेभर के 840 खिलाड़ियाें को 28 कोच वाॅट्सएप ग्रुप में जोड़कर और इन ग्रुपों में सभी कोच अपनी वीडियो डालकर खिलाड़ियाें को विभिन्न खेलों के बारे में टिप्स देंगे और जल्द ही खेल विभाग का ऑनलाइन एप भी तैयार हो जाएगा। इससे खिलाड़ियाें काे बगैर मैदान के भी फिटनेस बनाए रखने के टिप्स दिए जाएंगे-विनोद बाला, डीएसओ जींद।