मनोज त्यागी, पानीपत:
29 अप्रैल को हुए टेस्ट में 4 पत्रकारों के पोसिटिव पाये जाने से पत्रकार समुदाय में खलबली मच गयी है लॉकडाउन के दौरान अपने कर्तव्यों के पालन में कहीं किसी जगह यह पत्रकार कोरोना संक्रामण से टकरा गए और अब स संकर्मण से जूझ रहे हैं।
जतिन,आशु,नीरज,दीपक के नामपत्रकारों की सूची में पानीपत प्रशाशन के हाथ पांव फूले, ढूंढा जा रहा है कि यह पत्रकार कौन है व किस मीडिया से है। चार पत्रकारों सहित 10 पॉजिटिव केस मिले। जिसमें 3 प्रिंट के व एक लोकल यूट्यूब चैनल का फोटोग्राफर शामिल है।
सबसे अधिक चिंता की बात है इनके संक्रामण स्रोत का पता लगाना।