महंगाई भत्ता नही दिया जाएगा यह कर्मचारियों पर कुठाराघात है: भूपेंद्र सन्धु
सुशील पंडित, यमुनानगर:
उतरी रेलवे मजदूर यूनियन के मण्डल सचिव भूपेंद्र सिंह संधू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार ने महंगाई भत्ते को 18 महीने के लिए रोक दिया है जिसके चलते रेलवे कर्मचारियों में भारी रोष है उन्होंने कहा कि सरकार को अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है सन्धु ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में सभी रेलवे कर्मचारी सरकार व समाज के साथ है लेकिन सरकार को भी कर्मचारियों की निजी समस्याओं का संज्ञान लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में सभी रेल कर्मचारियों को अनेकों समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है जैसे बच्चों की शिक्षा, मकान का किराया, स्वास्थ्य आदि सरकार के द्वारा अचानक यह फरमान जारी करना कि महंगाई भत्ता नही दिया जाएगा यह कर्मचारियों के साथ कुठाराघात है। सन्धु ने कहा कि कोविड19 के दौरान किसी भी रेलवे कर्मचारी व अधिकारी की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो मृतक के परिवार को 1करोड़ रुपये राशि का मुआवजा व शहीद का दर्जा भी दिया जाए भूपेंद्र सन्धु ने कहा कि इस तुगलकी फरमान पर सरकार अपनी नीतियों में बदलाव करें अन्यथा भविष्य में इसका खामियाजा भुगतना होगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!