ऋषि कपूर नहीं रहे

ऋषि कपूर (4 सितंबर 1952 – 30 अप्रैल 2020) हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता थे। ऋषि कपूर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और निर्देशक थे। वह एक बाल कलाकार के रूप मे काम कर चुके है। उन्हें बॉबी फ़िल्म के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार और साथ ही 2008 में फ़िल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने उनकी पहली फ़िल्म मेरा नाम जोकर में बाल कलाकार के रूप में शानदार भूमिका के लिए 1970 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त किया।

पुरनूर (नाट्य शास्त्र डेस्क), चंडीगढ़:

कैंसर से जूझ रहे ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह 8:45 बजे मुंबई में निधन हुआ. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार दोपहर चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. यहां उनकी पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर समेत करीब 24 लोग मौजूद थे. अपने पिता के सबसे करीब है बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी. रिद्धिमा साहनी अभी दिल्ली में ही हैं. उन्होंने पहले डीजीसीए से चार्टर प्लेन से जाने की मंजूरी मांगी थी, जो नहीं मिल सकी. अब दिल्ली पुलिस ने उन्हें सड़क के रास्ते जाने की मंजूरी दी है. रिद्धिमा 1400 किमी का सफर सड़क के रास्ते तय करेंगी. इसलिए पिता के अंतिम संस्कार के वक्त वे मुंबई नहीं पहुंच सकीं. रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने पिता के नाम आखिरी संदेश लिखा है.

रिद्धिमा ने इंस्टग्राम पर अपनी और पिता ऋषि कपूर की एक तस्वीर पोस्ट की हैं. उन्होंने उसके साथ एक बेहद इमोशनल संदेश भी लिखा हैं. रिद्धिमा लिखती हैं, ‘पापा आई लव यू मैं हमेशा आपसे प्यार करुंगी, मेरे सबसे मजबूत योद्धा, मैं आपको हर दिन, हर वक्त याद करुंगी. मैं आपके फेसटाइम कॉल हर रोज याद करुंगी! काश मैं आपको अलविदा कहने के लिए वहाँ हो सकती! जब तक हम फिर से मिलते हैं पापा आई लव यू. आपकी मुशक.’

ऋषि कपूर के निधन की खबर से बॉलीवुड सेलेब्स सदमे में हैं. ऋषि कपूर के निधन के बाद पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने पहला पोस्ट किया है. उन्होंने ऋषि कपूर की फोटो शेयर करते हुए पूरे परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया है.

इस पोस्ट में ऋषि कपूर की एक मुस्कराती तस्वीर भी शेयर की गई है. जिसके साथ नोट में लिखा है, ”हमारे प्यारे ऋषि कपूर आज सुबह 8.45 पर इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए. डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का कहना है कि वह लास्ट तक सभी को एंटरटेन करते रहते थे. वह इन 2 सालों में बीमारी से लड़ते हुए भी खुश रहते थे. उनका फोकस सिर्फ परिवार, दोस्त, खाना और फिल्मों में था. जो भी उनसे मिलता वो ये देखकर चौंक जाते थे कि कैसे ऋषि ने बीमारी से खुद को कभी निराश नहीं होने दिया.” 

View this post on Instagram

🙏

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

इसके आगे नीतू ने जो बात लिखी वह पढ़कर सभी का दिल भर आएगा. नीतू ने लिखा है, ”फैन्स द्वारा मिले प्यार से वह काफी खुश होते थे. वह चाहते थे कि जब वह इस दुनिया से जाएं तो उनके फैन्स उन्हें उनकी स्माइल से याद करें आंसू से नहीं.” 

वहीं, 67 साल के ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने अपनी फीलिंग्स को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, आलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘खूबसूरत इंसान के बारे में मैं क्या कह सकती हूं, जो मेरी जिंदगी में इतना ज्यादा प्यार और अच्छाई लेकर आए. आज सभी लोग ऋषि कपूर के लीजेंड होने की बात कर रहे हैं.’ 

इसके आगे लॉकडाउन पर नीतू ने लिखा, ”इस वक्त दुनिया में जो परेशानी चल रही इस वजह से काफी प्रतिबंध होंगे और पब्लिक में ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हम सभी फैन्स और परिवार से ये रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सभी नियमों का पालन करें.”

View this post on Instagram

❤️❤️❤️

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

आलिया ने आगे लिखा, ‘मैंने पिछले दो सालों से उन्हें एक दोस्त की तरह जाना है. वह चाइनीज फूड लवर, सिनेमा लवर, एक फाइटर, एक लीडर, शानदार स्टोरीटेलर, ट्विटर के दीवाने और शानदार पिता थे. इन पिछले दो वर्षों में मुझे जो प्यार मिला है, मैं इसे हमेशा संजोकर रखूंगी. मैं ब्रह्मांड का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे आपको जानने का मौका मिला. आज शायद मैं यह कह सकती हूं कि वह मेरे परिवार का एक हिस्सा थें क्योंकि उन्होंने ऐसा ही महसूस करवाया. लव यू ऋषि अंकल. हम आपको हमेशा याद रखेंगे. इन सब चीजों के लिए शुक्रिया.’ 

View this post on Instagram

beautiful boys 🤍

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

खूबसूरत लड़के

बता दें कि ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बाल कलाकार के रूप में ‘मेरा नाम जोकर’ से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘बॉबी’, ‘नगीना’, ‘चांदनी’, ‘प्रेम ग्रंथ’, ‘हिना’, ‘कर्ज’, ‘दीवाना’, ‘अमर अकर एंथोनी’, ‘दामिनी’, ‘बोल राधा बोल’, ‘सरगम’, ‘कभी कभी’, ‘नसीब’, ‘सागर’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘दरार’, ‘लव आजकल’ जैसी शानदार फिल्मों मे काम किया है.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply