आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी दोपहर 12.02 तक है, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी प्रातः 09.15 तक, 

योगः ध्रुव सांय 06.35 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.08,  

सूर्यास्तः 06.38 बजे।

नोटः आज श्री सत्यनारायण व्रत कथा है। तथा श्री हनुमान जयंती (दक्षिण भारत में)।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

सीकर एसपी हेतमसर गांव पहुंचकर लिया मौके का जायजा

  • पुलिस ने किया घटनास्थल मौका मुआयना आसपास के लोगों से की पूछताछ
  • डीवाईएसपी ने कहा घटना में शामिल तीन युवकों को किया जा चुका है अभी तक गिरफ्तार
  • घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का दिलाया भरोसा।

फतेहपुर/सीकर(राजस्थान ब्यूरो):-

उपखंड के फतेहपुर गांव हेतमसर में कल रात को उपजा विवाद के कारण आज डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानिया सदर सीआई आलोक पूनिया रामगढ़ एसएसओ उमाशंकर सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

सनद रहे कि सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के हैतमसर गांव में रात्रि 9: बजे मंदिर में दीपक जलाते समय विवाद पत्थरबाजी एफ आई आर दर्ज
फतेहपुर रामगढ़ शेखावाटी रविवार रात्रि 9:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मंदिर में दीपक जलाने के दौरान गांव के युवकों में आपसी विवाद हो गया इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी भी हो गई मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तथा दोषियों की तलाश शुरू कर दी रामगढ़ थाना अधिकारी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि हतम सर में प्रवेश करने पर सैनी समाज के कुछ घरों की ढाणी है जहां पर स्थित बालाजी के मंदिर पर प्रधानमंत्री के आवाहन पर रुकमा नंद सैनी मनोज सैनी जानकी देवी कैलाश सुनील कुमार तथा भूराराम द्वारा दीपक जलाए जा रहे थे अचानक गांव के कुछ युवक जिसमें सद्दाम शाहरुख जावेद अरशद एजाज जाबिर ने आकर उनसे दीपक जलाने की बात पर विवाद किया और दीपक जलाने से मना करते हुए पथराव शुरू कर दिया अचानक पत्थरबाजी की घटना से सैनी समाज का परिवार पूरी तरह से डर गया चिल्लाने लगे इसके बाद युवक वहां से फरार हो गए मामले की जानकारी मिलने पर फतेहपुर डीवाईएसपी ओम प्रकाश किलानिया के नेतृत्व में रामगढ़ में फतेहपुर से पुलिस जाब्ता पहुंचा और सभी युवकों की पुलिस तलाश शुरू कर दी लेकिन देर रात तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी देर रात्रि कई लोगों के खिलाफ रामगढ़ थाने में एफ आई आर दर्ज हुई है

निजामुद्दीन मरकज व तब्लीकी जमात पर लगे पूर्ण प्रतिबन्ध : डॉ सुरेन्द्र जैन

विहिप के संयुक्त महा सचिव ने यह भी कहा कि कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की संख्या में से आधे से अधिक संख्या तबलीगी, मौलवी या उनसे संक्रमित लोगों की है। संपूर्ण देश तब्लीगियों और उनसे प्रभावित कट्टरपंथियों के इस व्यवहार से बहुत आश्चर्यचकित व खिन्न है। ऐसा लग रहा है कि कोरोना संक्रमण को हथियार के रूप में प्रयोग कर इनमें आत्मघाती बम बनने की होड़ लगी है.

दिनेश पाठक,अप्रेल 05, 2020 – जयपुर

    तबलीगी जमात व उसके निजामुद्दीन मरकज की देश व्यापी करतूतों के कारण सम्पूर्ण भारत आज गम्भीर संकट में है. विश्व हिन्दू परिषद् ने इसे इस्लामिक कट्टरपंथी व आतंक का पोषक बताते हुए इस पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है. विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महा-सचिव डॉ सुरेन्द्र जैन ने कहा है कि हम सभी भारतीयों का जीवन संकट में डालने वाले तब्लीकी जमात के आर्थिक श्रोतों का पता लगाकर उसके बेंक खातों, कार्यालयों व कार्यकलापों पर अबिलम्ब विराम लगाया जाए.  

     उन्होंने कहा कि 8 दिन के लाकडाउन के कठिन परिश्रम के बाद पूरा देश राहत की सांस ले रहा था। कोरोना पीड़ितों की वृद्धि दर मात्र 2.8 रह गई थी। तभी 30 मार्च को मरकज निजामुद्दीन में एक भयंकर विस्फोट हुआ। वहां से 2300 से अधिक तब्लीगियों को निकाला गया जिनमें से 500 कोरोना पीड़ित थे और 1800 को क्वारंटाइन करना पड़ा। 9 हजार से अधिक तबलीगी  पूरे देश में कोरोना वायरस फैला रहे हैं। 31 तारीख को वृद्धि दर अचानक बढ़कर 43.02% हो गई। सारा देश सकते में आ गया। मस्जिदों मदरसों में छिपे हुए देशी-विदेशी संक्रमित मौलवियों की धरपकड़ होने लगी। इनके कारण सामुदायिक संक्रमण की संभावनाएं बढ़ गई। 14-15 मार्च को मुंबई में 2 से 3 लाख तबलीगीयों का इज्तेमा होना वाला था। विहिप के विरोध के कारण उसे रोक दिया गया। अगर वह हो जाता तो पहले से ही कोरोना में नंबर एक पर आने वाले महाराष्ट्र के साथव उसके साथ देश की स्थिति क्या होती इसकी आज कल्पना भी नहीं की जा सकती है।

     डॉ जैन ने कहा कि अपने इस घोर अपराध के लिए शर्मिंदगी महसूस करने की जगह इन संक्रमित मौलवियों को छुपाने के लिए पुलिस-कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को देश की पचासियों बस्तियों में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इनकी ही जान बचाने गए डॉक्टरों पर हमले किए गए। क्वॉरेंटाइन किए गए तब्लीगी नर्सों के साथ अश्लील हरकतें करने लगे और डॉक्टरों पर थूकने लगे। नरेला के क्वॉरेंटाइन सेंटर में तो सेना के चिकित्सकों और सैनिकों को ही बुलाना पड़ा।  केवल निजामुद्दीन में ही नहीं, देश भर में मौलवियों ने मुस्लिम समाज को भड़काने वाले भाषण भी दिए। बंगाल के एक मौलवी अब्बास सिद्दीकी ने तो नमाजियों को भड़काते हुए यहां तक कह दिया कि अल्लाह ऐसा वायरस भेजें जिससे 50 करोड़ हिंदू खत्म हो जाए। 

     विहिप के संयुक्त महा सचिव ने यह भी कहा कि कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की संख्या में से आधे से अधिक संख्या तबलीगी, मौलवी या उनसे संक्रमित लोगों की है। संपूर्ण देश तब्लीगियों और उनसे प्रभावित कट्टरपंथियों के इस व्यवहार से बहुत आश्चर्यचकित व खिन्न है। ऐसा लग रहा है कि कोरोना संक्रमण को हथियार के रूप में प्रयोग कर इनमें आत्मघाती बम बनने की होड़ लगी है.  

     1926 में निजामुद्दीन से प्रारंभ तबलीग, हरियाणा के मेवात में धर्मांतरण की सफलता से उत्साहित होकर आज विश्व के 80 से अधिक देशों में कम से कम 8 करोड़ लोगों को अपनी कुत्सित मानसिकता से संक्रमित कर चुका है। आज इसके निजामुद्दीन मुख्यालय से प्रशिक्षित होकर लाखों तबलीगी संपूर्ण विश्व में कट्टरता व आतंक फैला रहे हैं। विश्व के अधिकांश आतंकी संगठनों को प्रारंभ करने वाले भी तबलीग से जुड़े रहे हैं। अमेरिकी ट्रेड सेंटर के हत्यारों से लेकर गोधरा में 59 हिंदुओं को जिंदा जलाने वालों तक के सम्बन्ध मरकज से रहे हैं।

विहिप की मांग है कि:

  1. भारत में तब्लीगियों और इज्तिमा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
  2. निजामुद्दीन मरकज के भवन और इससे जुड़े बैंक खातों को अविलंब सील किया जाए।
  3. इन के आर्थिक स्रोतों का पता लगाकर इन को बंद कर देना चाहिए।
  4. इज्तेमा में भाग लेने वाले विदेशियों की सूची विदेश व गृह मंत्रालय को देकर क्या मरकज ने इसकी स्वीकृति ली थी ?
  5. टूरिस्ट वीजा पर जेहादी प्रशिक्षण व कट्टर इस्लाम का प्रचार करने वाले मौलवीयों पर निगरानी क्यों नहीं रखी गई ? संबंधित दोषी अधिकारियों पर भी विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए।

पुलिस लॉकडाउन बुलेटिन

Dated 06.04.2020

#     जिला पंचकुला मे 559 पुलिस कर्मचारी दिन-रात मुस्तैद के साथ डियूटी कर रहे है

#     लॉकडाउन के चलते जिला पंचकुला मे 39 पुलिस नाके लगाये गए है जिनमें 21 अंतरराज्यीय तथा 18 अंतरजिला है

#     नाकाबंदी के दौरान जिला पंचकुला मे दिनांक 06.04.2020 को 1210 वाहनों को चैक किया गया    

#    06 अप्रैल को कुल 04 फोन कॉल प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध मे बनाये गए कन्ट्रोल रूम मे प्राप्त हुई

#    जिला पुलिस द्वारा लगभग 3560 फूड पैकेट्स बांटे गए, जिनमें से 250 पैकेट्स डियूटी पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों तथा लगभग 3310 पैकेट्स आमजन मे बांटे गए

#     दिनांक 06.04.2020 को पुलिस द्वारा 168 क्वारंटाइन किए गए लोगो को चैक किया गया

#    प्रशासन द्वारा बनाये गए शैल्टर होम मे 395 लोगो को पहुंचाया गया

#     लॉकडाउन के दौरान लगाये गए नाकों पर नाकाबंदी के दौरान 1173 वाहनों का चालान किया गया तथा 107 वाहनों को इम्पाउंड किया गया जिनमे से 58 चालान दिनांक 06.04.2020 को किए गये ।

#     1173 वाहनों के चालान मे से 79 वाहनों के चालान सी0सी0टी0वी0 कैमरा द्वारा किये गए  

#     पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान पैट्रोलिंग करने के लिए 14 पैट्रोलिंग वाहनों का बंदोबस्त किया गया है

#     लॉकडाउन के नियमों की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ 36 अभियोग अंकित किए गये है

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 55 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पंचकूला 06 अप्रैल :- 

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के नियमो का जिला पुलिस द्वारा लोगों से शत प्रतिशत पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है । इसके लिए गश्त भी कर रही है तथा शहर मे जगह-जगह नाके भी लगाये गए है । बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं । रविवार को भी पुलिस ने जिले भर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 10 मुकदमें दर्ज करके 55 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई तथा 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा लॉक डाउन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने अभियान चलाया । पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अबतक 107 वाहन सीज कर 1173 वाहनों का चालान काटा । उनसे 43,36,000 रुपये का जुर्माना भी वसूला ।

वहीं पुलिस थाना सैक्टर-5 पंचकुला मे तींन अभियोग अंकित करके सैक्टर-10 पंचकुला व माजरी चौक के पास 15 लोगों को पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन में 188, 269, 34 भा0द0सं0 तथा महामारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है । लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना किसी उचित कारण के घुमने सरेआम के मामले मे एक अन्य आरोपी को भी सैक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया गया व उसके खिलाफ थाना सैक्टर-5 पंचकुला मे धारा 188 तथा 269 भा0द0सं0 के अनुसार कार्यवाही की गई । पुलिस थाना सैक्टर-5 मे ही एक अन्य मुकदमा दर्ज कर बिना परमिशन के खाना बांटने के मामले मे एक आरोपी के खिलाफ धारा 188 भा0द0सं0 के तहत कार्यवाही की गई । इसके अलावा पुलिस थाना सैक्टर-14 पंचकुला मे दो अभियोग दर्ज कर 14 लोगो को गिरफ्तार कर धारा 188, 269, 270 भा0द0सं0 के तहत कार्यवाही अमल मे लाई गई । दूसरी ओर पुलिस थाना सैक्टर-20 पंचकुला मे भी दो अभियोग अंकित कर 24 नामालूम लोगो के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भा0द0सं0 के तहत कार्यवाही की गई ।

भाजपा ने मनाया 40वाँ स्थापना दिवस

पंचकूला  6 अप्रैल:

भारतीय जनता पार्टी के 40वां स्थापना दिवस  सैक्टर 2 स्थित पार्टी कार्यालय में केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने ध्वजारोहण कर मनाया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पार्टी के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक भी मौजूद रहे।

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी स्थापना दिवस पर प्रत्येक कार्यकर्ता को कार्य करने का आहवान किया है। इनमें 40 घरों में सम्पर्क स्थापित करना और खाना पहुंचाना, प्रत्येक कार्यकर्ता से 100-100 रुपए एकत्र कर प्रधानमंत्री कोरोना रिलीफ फण्ड में जमा करवाना तथा सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने घरों से 5-5 व्यक्तियों का खाना बनाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित करने जैसे कार्य करने है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशों की अनुपालना में कार्य करने के लिए जुटे हुए है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना बीमारी को भारत से हराने के लिए दृढ संकल्पित हैं। इसके लिए राज्य सरकारों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए सभी राज्यों में आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ साथ जनता को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर नियमित रूप से फीड बैक लेकर आगामी कार्यप्रणाली बना रहे है।

कटारिया ने कहा कि भारत कोरोना मुक्त होने की ओर जा रहा  था, उसी समय निजामुद्वीन जैसी अप्रिय घटना हो गई जिससे कोरोना संक्रमण में 30 प्रतिशत वृद्वि हुई। उन्होंने कहा कि तबलीगी मंे शामिल लोगों की पहचान करके क्वारंटीन किया गया है और उन्हें आईसोलेशन में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद्व लोगों की सेवा करने में स्वंयसेवी संस्थाओं एवं संगठनों का भरपूर सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आहवान् पर 5 अप्रैल को सायं 9 बजे सभी देशवासियों ने राष्ट्रीय एकता का जो जज्बा दिखाया है, उसकी मिसाल कहीं नहीं देखने को मिलती।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि 40 साल के कार्यकाल में पार्टी ने लम्बा सफर तय किया है। इस दौरान अनेक उतार चढाव आए, लेकिन आज उन्हें प्रसन्नता है कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और देश के 17 राज्यों मंें सरकारें चला रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए आगे बढकर कार्य किया है तभी यह सफलता मिली है। श्री गुप्ता ने प्रदेश के प्रत्येक कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे कोरोना को भगाने और गरीब लोगों का सहयोग करने के लिए आगे आएं ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अनुरोध पर प्रदेश के लोगों ने 9 मिनट तक दीपक, मोमबती, टाॅर्च, मोबाईल की लाईट से अंधेरे को प्रकाश में तबदील कर प्रदेश में एकता और अखण्डता का अनोखा सबूत पेश किया। इसके लिए सभी प्रदेशवासी बधाई के पात्र है।

उन्होंने कहा कि सभी लोगों को लोकडाउन के दौरान दिशा निर्देशों की पालना करनी है तभी इस भयानक बीमारी पर विजय पाई जा सकती है। 

Police Files Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 06.04.2020

Extortion

A case FIR No. 55, U/S 384 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a person resident of Chandigarh against Ali @ Anish, who passed vulgar messages and threatened  complainant through his mobile on 23.02.2020. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          A case FIR No. 73, U/S 379A, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Pardeep Sharma R/o # 17, Model Jail Complex, Sector-51, Chandigarh against two unknown motorcyclist sped away after snatching complainant’s mobile phone from near Kacha Rasta, Kajehri near Bijli Colony, Sector 52, Chandigarh on 05.04.2020. Investigation of case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

06 अप्रैल 2020: कामकाज के साथ आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. दिनभर व्यस्तता भी रहेगी. बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं. बहुत हद तक आप सफल रहेंगे. ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी. अचानक कोई कार्यक्रम भी बना सकता है. परेशानियों से निपटने की प्लानिंग बनेगी.

Taurus

06 अप्रैल 2020: पुरानी टेंशन खत्म हो जाएगी. खुद पर ध्यान देंगे. नए कपड़े खरीद सकते हैं. आपकी सक्रियता का स्तर बढ़ सकता है. समाज व परिवार दोनों क्षेत्रों के कामकाज पूरे हो सकते हैं. दिमाग में कई तरह के आइडिया भी आ सकते हैं. इनकम और खर्चों के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. सफलता के लिए धैर्य जरूरी है. दोस्तों से मदद मिलती रहेगी.

Gemini

06 अप्रैल 2020: धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम को पूरा करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Cancer

06 अप्रैल 2020: अचानक धन लाभ हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. पैसों के मामले सुलझ सकते हैं. दोस्त आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करेंगे. कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे. किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें. व्यवहार कुशलता और सहनशक्ति से काम लेंगे तो ज्यादातर मामले खुद ही सुलझ जाएंगे.

Leo

06 अप्रैल 2020: आर्थिक स्थिति में कुछ बड़े बदलाव होने के योग हैं. जिनसे आप खुश भी रहेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा बढ़ी हुई रहेगी. अपनी अपेक्षाओं को संतुलित रखना होगा. अधिकारी आपसे खुश रहेंगे. ऑफिस में तनावपूर्ण स्थिति खत्म हो सकती है. मेहनत और समझदारी के साथ आप कुछ ऐसे काम निपटा सकते हैं जो जोखिम भरे हैं. कोई बड़ी टेंशन भी खत्म हो सकती है.

Virgo

06 अप्रैल 2020: ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे. जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा के कामों से फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.

Libra

06 अप्रैल 2020: सोचे हुए पुराने काम शुरू करें. फायदा हो सकता है. आज आप अच्छा महसूस करेंगे. सामूहिक और सामाजिक काम के लिए दिन अच्छा है. परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ समय बिताएंगे. किसी तरह के निवेश की योजना भी बना सकते हैं. धन लाभ हो सकता है. उधार दिया गया पैसा आपको वापस मिल सकता है. ऑफिस और बिजनेस में आपके लिए गए फैसले बड़ा फायदा देने वाले होंगे.

Scorpio

06 अप्रैल 2020: आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है. अपनी समझदारी का इस्तेमाल करें. कार्यक्षेत्र में जान-पहचान के लोग मददगार रहेंगे. नया सौदा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. दिन शुभ रहेगा. कोई बीमारी भी ठीक हो जाएगी. किस्मत का साथ और रुका हुआ पैसा मिलने सकता है.

Sagittarius

06 अप्रैल 2020:  नौकरी, करियर और पैसों के लिहाज से दिन अच्छा है. नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है तो आपकी ये कोशिश पूरी हो सकती है. आपकी उत्सुकता भी चरम पर हो सकती है. आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. कई लोग आपकी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे.

Capricorn

06 अप्रैल 2020: कोई महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं. जो आपको बड़ा फायदा देने वाला रहेगा. पूरी मेहनत करने पर मजा आएगा. किसी पुराने काम को निपटाने के बाद आपको फायदा मिलेगा. नया काम शुरू करने के बजाए पुराना काम समेटने पर ज्यादा ध्यान दें. जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. दूसरों से आगे निकलने की इच्छा आज तेज हो सकती है.

Aquarius

06 अप्रैल 2020: आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे. थोड़े समय में सब ठीक हो जाएगा, धैर्य रखें. ऑफिस में अपनी प्रगति के बारे में विचार करेंगे. आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ नया सीखना होगा. सेहत संबंधी मामलों में आपकी चिंता कम हो जाएगी.

Pisces

06 अप्रैल 2020: आज आप जो भी काम करेंगे उससे आपको कुछ न कुछ फायदा तो होगा ही. कामकाज से आपको पैसा मिलेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. इन पर तुरंत कोई कदम भी उठा सकते हैं. आप कागजी काम निपटाने पर भी ध्यान दें. कुछ कागज आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं या हो सकते हैं. घूमने-फिरने के लिए भी समय अच्छा रहेगा.

आज का पंचांग

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी अपराहन् 03.52 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी दोपहर 12.16 तक, 

योगः वृद्धि रात्रि 10.57 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.09, 

सूर्यास्तः 06.36 बजे।

नोटः आज अनंग त्रयोदशी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

मोदी के आवाहन पर भारत ने दिखाई एकता, की दीपावली

कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी की अपील के बाद देशवासी आज रात 9 बजे 9 मिनट दीया, कैंडल, मोबाइल फ्लैश और टार्च जलाकर एकजुटता का परिचय देंगे. लोग दीया जलाने की तैयारी कर लिए हैं.

नई दिल्ली: 

कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश ने एकजुट होकर प्रकाश पर्व मनाया. पीएम मोदी की अपील पर एकजुट होकर देश ने साबित कर दिया कि कोरोना के खिलाफ हिंदुस्तान पूरी ताकत से लड़ेगा. देश के इस संकल्प से हमारी सेवा में 24 घंटे, सातों दिन जुटे कोरोना फाइटर्स का भी हौसला लाखों गुना बढ़ गया. गौरतलब है कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में हैं. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देश कोरोना के आगे बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं लेकिन भारत के संकल्प की वजह से देश में कोरोना संक्रमण विकसित देशों के मुकाबले कई गुना कम है.

Live Updates- 

  • कोरोना के खिलाफ एकजुट हुआ भारत, प्रकाश से जगमगाया पूरा देश
  • पीएम मोदी की अपील पर हिंदुस्तान ने किया कोरोना के खिलाफ जंग का ऐलान
  • कोरोना के खिलाफ जापान में जला पहला दीया,
  • कुछ देर बाद 130 करोड़ हिंदुस्तानी लेंगे एकजुटता का संकल्प

अमित शाह ने जलाए दीये

दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर सभी लाइट बंद करने के बाद मिट्टी के दीपक जलाए. 

योगी आदित्यनाथ ने जलाया दीया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीया जलाकर एकता की पेश की मिसाल. दीए की रोशनी से बनाया ऊं.

अनुपम खेर ने जलायी मोमबत्ती

अनुप खेर ने दीया जलाकर दिया एकता का संदेश

बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपील की थी कि पूरे देश के लोग रविवार रात 9 बजे घर की बत्तियां बुझाकर अपने कमरे में या बालकनी में आएं और दीया, कैंडिल, मोबाइल और टॉर्च जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी एकजुटा प्रदर्शित करें.