चंडीगढ़ पुलिस की सब-इंस्पेक्टर चंद्रमुखी ड्यूटी के साथ कोरोना योद्धा के रूप में गरीबों की कर रही सेवा
घर में छोटी बच्चियों कहती हैं मम्मी जल्दी आना, पर ड्यूटी व मानव सेवा में पता नहीं चलता समय का
जंगशेर राणा, चंडीगढ़ – 15 अप्रैल:
कोरोना को हराने और लोगों को घरों में सुरक्षित रखने के लिए पुलिस का सबसे ज्यादा योगदान है। पुलिस कर्मी सही मायने में कोरोना योद्धा के रूप में असली जंग लड़ रहे हैं। इन्हीं एक योद्धाओं में से एक महारथी हैं, चंडीगढ़ पुलिस की सब-इंस्पेक्टर चंद्रमुखी, जो ड्यूटी व मानव सेवा को तरहीज दे रही हैं, जबकि अपनी बच्चियों को किए वादे को निभा नहीं पा रही हैं।
सब-इंस्पेकटर चंद्रमुखी हर रोज अपनी दो बच्चियों को वादा करके ड्यूटी पर जाती है कि वह आज जल्दी घर आएगी, लेकिन ड्यूटी व मानव सेवा में पता नहीं ही चलता कि जब पांच से आठ बज जाते हैं। यानि निर्धारित ड्यूटी से ज्यादा करीब 12 से 14 घंटे की ड्यूटी के साथ चंद्रमुखी मानव सेवा करने में जुटी हुई हैं।
लॉकडाउन में चंडीगढ़ पूरी तरह लॉक है, यानि सूनसान और विरानगी ही है। इसी विरानगी के बीच केवल गरीबों की आवाज सुनाई देती है, जो दो वक्त की रोटी की जद्दोजहद में रहते हैं।
चंद्रमुखी बताती हैं कि वे हरियाणा के करनाल जिले के बल्ला गांव की रहने वाली हैं। चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती होने के बाद उन्होंने खुद को साबित किया। वे हर समय गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहती हैं। खास कर गरीब बच्चियों की शिक्षा को लेकर वे काफी प्रयासरत हैं कि उन्हें शिक्षित किया जाए। इसके साथ बच्चियों के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाएं भी चंद्रमुखी को विचलित करती हैं।
पति ने दिया सहयोग तो की ट्रिपल एमए
चंद्रमुखी बताती हैं कि उनके पति दिलबाग सिंह डीआरडीओ में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। जब वे चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती हुई तो उस सयम तक वे मात्र 12वीं तक ही पढ़ी थी। इसके बाद उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से तीन एमए की। उसकी दो बेटी प्रेरणा (पांच वर्ष) और प्रणवी (दो वर्ष) की हैं। जब वह सुबह ड्यूटी पर जाती हैं तो वे कहती हैं कि मम्मा आज जल्दी आना, लेकिन वे ड्यूटी व मानव सेवा के चलते हर रोज लेट जाती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/photo-1-2.jpg1280897Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-15 14:34:292020-04-15 14:34:46लॉकडाउन : ड्यूटी के साथ चंद्रमुखी के सेवा जज्बे को सलाम
Chandigarh Police arrested Bablu R/o # 1732, DMC, UT, Chandigarh near bus stop, Tikona Park, DMC, Chandigarh and recovered 25 bottles of whiskey from his possession on 14.04.2020. He also disobeyed the curfew orders issued by DM, Chandigarh. A case FIR No. 66, U/S 61-1-14 Excise Act & 188 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.
Mischief by fire
A case FIR No. 91, U/S 436 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of SI Sumer Singh against unknown person who put fire on shops at Furniture Market, Sector 53, Chandigarh on 13.04.2020. Investigation of case is in progress.
Theft
Jatin Bhardwaj R/o # 3341, PEC Society, Sector 49D, Chandigarh reported that unknown person stole away 5 commercial LPG cylinders from Caldos Pizza Caf SCO No. 497, Sector 35C, Chandigarh on 14.04.2020. A case FIR No. 92, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-15 14:27:252020-04-15 14:27:27Police Files, Chandigarh
5 सिग्नल बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल चंडीगढ़ के द्वारा वेटरनरी अस्पताल हल्लू माजरा के प्रांगण में आज दिनांक 15 अप्रैल 2020 को लगभग 250 जरूरतमंद गरीब परिवारों को जब पूरी मानव सभ्यता कोविड-19 के दुष्प्रभाव से जूझ रही है, करीब 15 दिनों का राशन वितरण किया गया जो कि इस वाहिनी द्वारा मानवता की सेवा हेतु एक छोटा सा प्रयास है।
इस दौरान श्री गजेंद्र सिंह शेखावत कमांडेड पांच सिग्नल बटालियन के नेतृत्व में पांच सिग्नल बटालियन द्वारा चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से सफल आयोजन किया गया तथा भविष्य में इस प्रकार के और भी आयोजन करने का संकल्प लिया गया। जिससे कि इस कठिन परिस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री जी के देश निर्देश अनुसार गरीब लोगों की सेवा की जा सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/DSC-4.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-15 14:20:502020-04-15 14:21:09जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन वितरण शिविर का सफल आयोजन
महिला को नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। यहां बता दें कि पंचकूला में इससे पहले खड़क मंगोली की एक महिला फिर उसके बाद नर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यह दोनों अब ठीक हो चुकी हैं जो अब स्वस्थ हैं लेकिन होम क्वारंटाइन में हैं। तीन जमातियों में कोरोना वायरस के लक्षण अभी भी हैं, जोकि आइसोलेशन में भर्ती हैं।
धर्मपाल वर्मा, पंचकुला – 15 अप्रैल:
बीती रात को सेक्टर 15 में उस समय सनसनी फैल गई जब पता चला कि मकान नंबर 2172 में संयुक्त परिवार के साथ है रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है lपुलिस ने संक्रमित महिला को फौरन सेक्टर छह स्थित सिविल हॉस्पिटल में दाखिल कराया। महिला के साथ घर में ऊपर नीचे के माले में रहने वाले परिवार के 13 अन्य सदस्यों को कवारंटीन में रखा गया हैl इनमें महिला पति बच्चे सास-ससुर तथा देवर देवरानी आदि शामिल बताए गए हैंl रविवार को महिला के बारे में स्वास्थ्य विभाग को पता चला जिसके बाद महिला के सैंपल लेकर जांच के लिये भेज दिए गए। मंगलवार शाम को महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
लगभग 43 साल की सोनिया महाजन डाकघर में एजेंट के रूप में काम करती बताई गई है। उसने 11 अप्रैल को इसी अस्पताल में कोरोना का टेस्ट कराया था। डॉक्टर उसकी रिपोर्ट की इंतजार कर रहे थे 14 अप्रैल को रात किसी समय यह पुष्टि हुई कि सोनिया महाजन कोरोना संक्रमित है।
सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि महिला के संपर्क में अब तक जितने भी लोग आये हैं, उनके भी सैंपल लिए जाएंगे। महिला के परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। महिला के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने व उनको आइसोलेट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। डॉ. जसजीत कौर के मुताबिक महिला विदेश नहीं गई थी और उसके आसपास भी किसी को कोरोना संक्रमण नहीं था, ऐसे में अब यह पता लगाया जा रहा है कि महिला को कोरोना कैसे हुआ। दो महिलाएं अभी भी क्वारंटाइन
महिला को नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। यहां बता दें कि पंचकूला में इससे पहले खड़क मंगोली की एक महिला फिर उसके बाद नर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। यह दोनों अब ठीक हो चुकी हैं जो अब स्वस्थ हैं लेकिन होम क्वारंटाइन में हैं। तीन जमातियों में कोरोना वायरस के लक्षण अभी भी हैं, जोकि आइसोलेशन में भर्ती हैं।
पुलिस ने रात को ही सारे सेक्टर 15 को सील कर दिया और पूरे सेक्टर में मुनादी कर दी कि कोई घर से बाहर में आए। उनकी जरूरत का सामान प्रशासन द्वारा घर-घर उपलब्ध कराया जाएगा। इस सूचना और समाचार ने पंचकूला वासियों की दिल की धड़कने तेज कर दी है। विस्तृत विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
सके पहले भी तबलीगी जमात के तीन सदस्य व दो महिलाएं पॉजिटिव पायी गयी थीं। दोनों महिलाओं में एक खड़ग मंगोली की महिला थी तथा दूसरी स्टाफ नर्स थी। दोनों महिलाएं वर्तमान में पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इनको अस्पताल से छूटी दे दी गयी है।
प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 186
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 186 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन में यह आंकड़ा 184 दिखाया गया था। इसमें मंगलवार शाम को पानीपत व पंचकूला में मिले एक-एक पॉजिटिव मरीजों का उल्लेख नहीं है। प्रदेश में एनसीआर क्षेत्र के नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम व पलवल जिलों में कोरोना का कहर सबसे अधिक है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/screenshot20200415-154602drive-1_1586946416.jpg548730Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-15 14:03:522020-04-15 14:05:05सैक्टर 15 पंचकुला की महिला कोरोना पोसिटिव, परिवार के 13 अन्य सदस्यों को कवारंटीन में रखा गया
CoronaVirus: पुलिस का कहना है कि विनय दुबे ने ही प्रवासी मजदूरों को गुमराह करके बांद्रा रेलवे स्टेशन पर इक्ट्ठा किया था. पुलिस ने अनुसार, विनय ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था.
मुम्बई:
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है. इस बीच मंगलवार की शाम 4:00 बजे मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. फिर स्टेशन पर उमड़े मजदूरों के सैलाब को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया.
बता दें कि ये सभी मजदूर घर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंच गए. मजदूरों को उम्मीद थी लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. लेकिन COVID-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह 10:00 बजे देशवासियों को संबोधित किया. राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने लॉकडाउन की सीमा को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया.
1000 लोगों के खिलाफ FIR
पुलिस का कहना है कि विनय दुबे ने ही प्रवासी मजदूरों को गुमराह करके बांद्रा रेलवे स्टेशन पर इक्ट्ठा किया था. पुलिस ने अनुसार, विजय ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था. उसके अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट में भी इस बात का जिक्र किया था. हालांकि बाद में पोस्ट को हटा दिया गया.
पुलिस ने विनय दुबे के खिलाफ धारा-188 और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने लगभग 1000 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
सरकार ने दिए जांच के आदेश
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार रात उस अफवाह की जांच के आदेश दिये जिसमें कहा गया था कि प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में वापस ले जाने के लिए ट्रेनें चलायी जा रही है.
देशमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैंने उन अफवाहों की जांच के आदेश दे दिये हैं जिनमें यह दावा किया गया था कि प्रवासियों को उनके घर ले जाने के लिए ट्रेनें चलायी जाएंगी. जो लोग इस प्रकार की अफवाहें फैलाने के दोषी पाये जाएंगे उनके विरूद्ध कानून के तहत पूरी सख्ती से निबटा जाएंगा. अफवाहों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/xcvz.jpg297397Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-15 03:02:292020-04-15 03:02:58बांद्रा का दोषी, ‘चलो घर की ओर’ वाला विनय दुबे पुलिस के हत्थे चढ़ा
15 अप्रैल 2020: आज आपको अपनी समस्या को हल करने की विधि में उतरना होगा. आपको दो लोगों की समस्याओं के बीच फंसने की सबसे अधिक संभावना है. आप इसे उनके लिए हल करने वाले हैं तो अपना समय लेने के लिए और पक्षों से बात करो. उन लोगों के बीच छांटे बिना चीजों को पाने की कोशिश करें.
15 अप्रैल 2020: आज दूसरे क्या कह रहे हैं इसे सुनें. अपने विचार रखना अच्छा है लेकिन दूसरों को जो कहना है उसे सुनना भी अच्छा है. चीजें हमेशा इस बात पर नहीं चल सकती हैं कि आप उन्हें कैसे चाहते हैं इसीलिए आपको आज दूसरों से सहमत होना सीखना होगा.
15 अप्रैल 2020: दूसरे लोगों की राय का सम्मान करना बहुत महत्वपूर्ण है. हम जानते हैं कि आपकी अपनी राय है और कोई भी आपको उन्हें बदलने के लिए नहीं कह रहा है. लेकिन यह सुनना भी अच्छा है कि दूसरे क्या कहना चाह रहे हैं. आप बस नई चीजें सीखेंगे और हो सकता है कि आप उनके साथ सहमत होना समाप्त कर दें.
15 अप्रैल 2020: दूसरे लोग क्या कहते हैं यह सुनना बहुत महत्वपूर्ण है. आप हमेशा सही नहीं हो सकते हैं और आज आप यह महसूस करने जा रहे हैं. जब आज कोई बात कर रहा है तो वे जो कह रहे हैं उसे ध्यान से सुनें. इससे आपको अपने लिए अधिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलेगी. यह अच्छी बात है.
15 अप्रैल 2020: भले ही आप अंतर्मुखी हों लेकिन कभी-कभी आपको अपनी राय देने की आवश्यकता होती है, आज उन दिनों में से एक है. आपको अन्य लोगों को यह बताने की आवश्यकता है कि आप क्या सोच रहे हैं और आपके विचार क्या हैं. अन्यथा आप अपने आस-पास के सभी लोगों द्वारा दबाए जा रहे हैं.
15 अप्रैल 2020: आज दूसरे लोगों के साथ राजनीति से बाहर रहने की कोशिश करें. आप बहस में पड़ सकते हैं लेकिन इससे बचने के लिए आप अपनी नाक अन्य लोगों के व्यवसाय से बाहर रख सकते हैं. अपने काम और अपने लक्ष्यों पर ध्यान दें. इस तरह आप किसी से भी टकराव समाप्त नहीं करेंगे.
15 अप्रैल 2020: आप अपने और किसी के बीच काम पर बहुत सी गलतफहमियां देखेंगे और यह पूरी तरह से ठीक है. हर किसी की राय आपके साथ मेल नहीं खाती है इसीलिए उन पर अपनी राय और विचारों के लिए मजबूर करने के बजाय अच्छा रहेगा कि आप अपनी राय अपने तक ही रखें.
15 अप्रैल 2020: आपको हमेशा हर चीज का दोष नहीं उठाना पड़ेगा. आप किसी ऐसे व्यक्ति से परेशान हैं जो आपको चीजों के लिए दोषी ठहरा रहा है लेकिन याद रखें कि यह आपकी गलती नहीं थी. उन्हें अपने रिश्ते को सुधारने के लिए क्षमा याचना करने दें. अपने लिए खड़े हों और उन्हें बताएं कि यह आपकी गलती नहीं थी.
15 अप्रैल 2020: आज आपके आस-पास के लोग आपसे आसानी से छेड़छाड़ कर सकते हैं लेकिन ऐसा न होने दें. आप एक अच्छे व्यक्ति हैं और आप निश्चित रूप से अपने आप को अन्य लोगों को सुनने और उनके लिए चीजें करने जा रहे हैं. लेकिन यह आपको अपने स्वयं के कार्यों से विचलित कर सकता है. इसीलिए आज किसी की मदद करने से पहले अपना काम खत्म करें.
15 अप्रैल 2020: आपका एक घनिष्ठ मित्र है जिसके साथ आप बहुत अधिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं. वे आप तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आप ठंडे हो रहे हैं. हम यह जानते हैं कि यह उनकी गलती है, लेकिन आज यह सब माफ करने और भूलने के बारे में है. उस दोस्त को बुलाओ और उन्हें बताओ कि जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए आप उन्हें माफ कर दें. आपका बंधन निश्चित रूप से मजबूत होगा.
15 अप्रैल 2020: आपकी राय आज किसी प्रियजन के साथ टकरा सकती है लेकिन यह आपको बहुत नीचे नहीं जाने देगा. हर कोई आपकी राय के जैसा नहीं हो सकता है इसीलिए कभी-कभी थोड़ा सा तर्क देना ठीक है. हालांकि सुनिश्चित करें कि आप इसे हाथ से निकलने नहीं देंगे. उनकी राय का सम्मान करें और वे आपका सम्मान करेंगे.
15 अप्रैल 2020: कभी-कभी दूर से चीजें बेहतर तरीके से की जाती हैं. इसका मतलब है कि यदि आपके पास किसी के साथ थोड़ा सा झगड़ा है, तो आज कुछ भी नहीं कहना सबसे अच्छा है. यह कहना कि आपके पास इस व्यक्ति के साथ कोई समस्या है, आज बहुत सारी समस्याएं पैदा कर सकता है. इसलिए, दिन के लिए इस पर पकड़ बनाना सबसे अच्छा है – और शायद आप इसे कल को हल करने के लिए प्राप्त कर सकते हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-15 02:32:142020-04-15 02:32:44आज का राशिफल
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-15 01:36:202020-04-15 01:36:52आज का पंचांग
संजय कुमार चौबे एवम सरोज चौबे द्वारा शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जरूरतमंद लोगो को शहर के अलग अलग हिस्सों में रोज खाना दिया जाता है।
इसी कड़ी में आज भी लगातार उन्नीसवें दिन राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन चंडीगढ़ यूनिट के महासचिव और शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार चौबे तथा टूस्ट की सचिव सरोज चौबे द्वारा कोबिड 19 की इस जंग में जरूरतमंद लोगो को खाना बितरित किया गया। संजय कुमार चौबे ने सभी लोगो से अपील किया की वे सरकार और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे और एक दूसरे की मदद भी करे।
संजय कुमार चौबे ने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवम जन कल्याण संगठन चंडीगढ़ यूनिट के सभी सदस्यों तथा पदाधिकारियों का जो इस संकट की घड़ी में जरूरतमन्द लोगो की मदद कर रहे है उनका आभार प्रगट किया साथ ही साथ चंडीगढ़ के उन सभी लोगो का जो तन मन और धन से जरूरतमन्द लोगो की सहायता करने में रात दिन लगे है उनके लिए भी हृदय की गहराइयों से आभार ब्यक्त किया। आज इस मौके पर सोनी गोयल, नवीन गोयल, रवि दुबे, अमिताभ द्विवेदी, योगेंदर प्रसाद, राकेश शर्मा ने लंगर बाँटने में सहयोग किया।
चौबे ने कहा की इस संकट की घड़ी में जरूरतमन्द लोगो के लिए एक छोटा सा प्रयास है साथ ही उन्होंने सबकी सलामती के लिए ईशवर से प्रार्थना की। ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने श्री अजय शुक्ला का विशेष रूप से धन्यवाद कहा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/7691dbee-f88d-4290-a183-834ae237ea8d-1.jpg6221280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-14 17:43:372020-04-14 17:45:57शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट इस कठिनाई के समय में की ज़रूरतमंदों की सहायता
इस दौरान कई देशों में कोरोना के कोरोना के 25 गुना मामले बढ़े, लेकिन भारत ने स्थिति को संभाला. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि राज्यों के सुझाव के मद्देनजर तीन मई तक भारत में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलार को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा,आज पूरे विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है, आप उसे भली-भांति जानते हैं. अन्य देशों के मुकाबले, भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास किए, आप इसके सहभागी भी रहे हैं और साक्षी भी.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.’ पिछले महीने प्रधानमंत्री ने 19 मार्च और 24 मार्च को राष्ट्र को संबोधित किया था. इससे पहले पीएम मोदी ने 19 मार्च को कोरोना वायरस से निपटने के लिए संकल्प और संयम का आह्वान किया था और साथ ही रविवार 22 मार्च को एक दिन के ‘जनता कर्फ्यू’ की भी घोषणा की थी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना के मुद्दे पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों ने डटकर कोरोना का मुकाबला किया है. लॉकडाउन के बीच लोग नियमों का बंधकर पालन कर रहे हैं. उन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के मौके पर कहा कि मैं सब की तरफ से बाबा साहेब को नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत ने गहनता से प्रयास किए. नतीजतन भारत की स्थिति बाकी देशों की तुलना में काफी बेहतर है.
पीएम मोदी ने बाकी देशों का हवाला देते हुए कहा कि एक महीने पहले की स्थिति का यदि आकलन करें तो इस दौरान कई देशों में कोरोना के कोरोना के 25 गुना मामले बढ़े, लेकिन भारत ने स्थिति को संभाला. इसके साथ ही पीएम मोदी ने ऐलान करते हुए कहा कि राज्यों के सुझाव के मद्देनजर तीन मई तक भारत में लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल के बाद स्थिति का आकलन करने के बाद किसी क्षेत्र में यदि हालात संभलते हुए दिखते हैं तो वहां सशर्त कुछ छूट दी जा सकती है. कहने का आशय ये है कि जो इलाके कोरोना हॉट स्पॉट के दायरे में नहीं आते, वहां कुछ छूट दी जा सकती है. लेकिन 20 अप्रैल यानी अगले एक हफ्ते तक पूरे देश के हर थाने, क्षेत्र, इलाके में लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जाएगा.
पीएम ने कहा, हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे. इसी विश्वास के साथ अंत में,मैं आज 7 बातों में आपका साथ मांग रहा हूं.
सप्तपदी:
अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है
लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें
अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें
कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें. दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें.
जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें
आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें
देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाई कर्मी-पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/qwerty.jpg165297Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-14 05:25:502020-04-14 05:27:58‘सप्तपदी’ की शर्तों के साथ लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा
14 अप्रैल 2020: धन लाभ के योग हैं. दुश्मनों पर जीत मिल सकती है. काम में मेहनत ज्यादा हो सकती है. नौकरी में प्रोग्रेस होगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा, दिन अच्छा है. ज्यादातर मामलों में आप नुकसान से बच जाएंगे. कुछ लोगों के साथ रिश्तों में सुधार आ सकता है. दोस्तों से मदद मिल सकती है. संतान से सुख और आर्थिक मदद मिलने के योग बन रहे हैं. विवाह प्रस्ताव भी मिल सकता है.
14 अप्रैल 2020: आपकी बात और काम का असर भी लोगों पर हो सकता है. लोग आपकी बातें सुनेंगे. किसी बैठक का बुलावा भी आज आपको मिल सकता है. लेकिन जाने से बचें. परिवार वालों का पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा. दूर स्थान के लोगों से बातचीत होगी. आप घर पर आराम कर सकते हैं. आज आप पुराने विवाद निपटाने का मन बना सकते हैं.
14 अप्रैल 2020: पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. इनकम बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके भी आपको मिल सकते हैं. जिनसे आप खुद भी हैरान हो सकते हैं. हाल ही में कुछ नए दोस्त मिल सकते हैं. आप अपनी पसंद या मनमर्जी के कामों के लिए उत्सुक होंगे. जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उससे आपको फायदा ही होगा. जो खास बात हो उसे गंभीरता से ही लें. आज अपनी सोच पॉजिटिव रखें और काम करने के तरीके में बदलाव करें. सब ठीक हो जाएगा.
14 अप्रैल 2020: आपका पूरा ध्यान अपने करियर में आगे बढ़ने पर होगा. आप थोड़े मूडी और थोड़े ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं. दिन सामान्य रहेगा, सुखद घटनाएं होंगी. परिवार के साथ अच्छे से समय बीतेगा. आप जिसे अपनी समस्या समझ रहे हैं, वही थोड़े समय बाद आपके लिए जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने वाली साबित हो सकती है.
14 अप्रैल 2020: आज किसी भी कठिन परिस्थिति में कई लोग आपका साथ देने के लिए तैयार रहेंगे. ज्यादातर दोस्त आपके साथ हैं और आपका साथ निभाएंगे. कुछ दोस्त गुप्त रुप से भी आपकी मदद कर सकते हैं. अच्छा समय चल रहा है. आपका मन प्रसन्न रहेगा. आर्थिक परेशानियां भी खत्म हो सकती हैं. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है.
14 अप्रैल 2020: आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. लेन-देन और निवेश के मामलों में नई प्लानिंग करेंगे. आपके आसपास चहल-पहल भी रहेगी. आपकी एकाग्रता चरम पर होगी और एक साथ कई काम भी संभालने पड़ सकते हैं. लोगों से मिलने या परिवार के साथ कहीं जाने का कार्यक्रम बन सकता है. काम और मेहनत दोनों ज्यादा रहेंगे लेकिन आपको सफलता मिल सकती है.
14 अप्रैल 2020: आपके काम रुकेंगे नहीं. कोई काम एक बार जब शुरू हो जाएगा तो आपके संकोच भी दूर हो जाएंगे. कुछ लोग आपसे ज्यादा ही अपेक्षाएं रख सकते हैं. दूसरों की जरूरतों को पूरा करने पर आपको ध्यान देना होगा. आज सामने आने वाले अवसरों पर निगाह रखें. इससे आपकी पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. तुला राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा है. साथ वाले लोगों की मदद मिल सकती है. समय से काम भी पूरे हो जाएंगे.
14 अप्रैल 2020: पद, वेतन या आपके अधिकार बढ़ सकते हैं. नई चीज भी आप सीख सकते हैं. प्रेमी के साथ संबंधों और नजदीकी रिश्तों के मामलों में प्रगति होगी. आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं. दिमाग में उथल-पुथल हो सकती है लेकिन आपको फायदा भी होगा. जितना हो सके प्रैक्टिकल रहें. नौकरी में खुद के प्रदर्शन पर ध्यान दें तो बेहतर रहेगा.
14 अप्रैल 2020: महत्वपूर्ण लोगों के साथ आपका बहुत अच्छा तालमेल रहेगा. महत्वपूर्ण रिश्ते और अच्छे हो सकते हैं. पैसों की स्थिति को लेकर थोड़ा विचार भी कर सकते हैं. कुछ नई जिम्मेदारियां भी आपको मिल सकती है. जिन्हें खुशी-खुशी स्वीकार करना आपके लिए अच्छा रहेगा. गोचर कुंडली का पंचम चंद्रमा आपकी योजनाओं को सफल बना सकता है और आपको सफलता देगा. कुछ अनसुलझे सवाल आपके सामने आ सकते हैं. परिवार में एकजुटता रखें.
14 अप्रैल 2020: बिजनेस और नौकरी में कुछ अच्छा होने के इशारे मिल सकते हैं. किसी खास मामले को लेकर परिवार से बातचीत हो सकती है. अपने किसी शौक के कारण आप व्यस्त हो सकते हैं. किसी जरूरी पार्टनरशिप की दिशा में प्रगति होने के भी योग बन रहे हैं . कुछ जिम्मेदारियां और जरूरी काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं. निवेश करने या किसी को आर्थिक मदद देने के पहले सलाह कर लें.
14 अप्रैल 2020: पुराने संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी. कोई एक्स्ट्रा काम हाथ में लेने के पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको रोज की कुछ जिम्मेदारियां भी निभानी हैं. दूसरों की मदद करेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी. धन लाभ हो सकता है. आपके सोचे हुए काम भी पूरे हो जाएंगे. आपको कुछ ऐसे अनुभव हो सकते हैं जो इसके पहले कम ही हुए हों. पिता से मदद मिल सकती है.
14 अप्रैल 2020: आपकी लाइफ में कोई बड़ा बदलाव भी हो सकता है. परेशानियां कम हो सकती हैं. आपके मन में जो भी बातें घूम रही हैं, उन पर किसी और के साथ सोच-विचार करेंगे, तो फायदा होगा. आपके पास समय भी ज्यादा रहेगा. ज्यादातर मामलों में सफल हो जाएंगे. घर-परिवार में आपके लिए बहुत काम हो सकता है. किसी नई बात, योजना या काम के लिए दिन सही है. कुछ नया करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा. प्रेम के मामलों मे सफलता मिल सकती है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/04/esotericROk.jpg7391280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-04-14 03:33:382020-04-14 03:34:00आज का राशिफल
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.