Tuesday, December 24

देश कोरोना से लड़ रहा है और महाराष्ट्र में अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे हिन्दू हृदयसमराट बाला साहेब ठाकरे के नौनिहाल उद्धव ठाकरे योगी से भिड़ रहे हैं। खुद मियां फजीहत औरों को नसीहत वाली कहावत पर सटीक बैठते हैं उद्धव ठाकरे। पालघर में संतों की पुलिस की मौजूदगी में हुई निर्मम हत्या के मामले में ढुलमुल रवैया अपनाने और अरनब गोस्वामी पर 12 – 12 घंटे पूछताछ करने पर सुर्खियों में आए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे अपने घटक दलों के आकाओं को दोहरी खुशी देने की चाहत में अब बुलंद शहर में हुई 2 साधुओं की निर्मम हत्या पर योगी आदित्यनाथ को ज्ञान बाँट रहे हैं।

नई दिल्ली: 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सीएम कार्यालय ने शिवसेना पर आरोप लगाया है कि यूपी में हुई साधुओं की हत्या पर शिवसेना आरोप लगा रही है. 

सीएम योगी के दफ्तर के ट्विटर हैंडल से शिवसेना सांसद संजय राउत को आड़े हाथों लिया गया है. योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने एक के बाद एक ट्वीट कर शिवसेना को खरी-खरी सुनाई है. 

सीएम योगी के ऑफिस की तरफ से संजय राउत पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया गया, ‘पालघर (Palghar) में हुई संतों की वीभत्स हत्या पर चिंता व्यक्त करने को राजनीति कहने वाली आपकी वैचारिक कुदृष्टि को क्या कहा जाए? कुसंस्कारों में ‘रक्त स्नान’ करती आपकी टिप्पणी,आपके बदले हुए राजनीतिक संस्कारों की परिचायक है. निसंदेह यही तुष्टीकरण का प्रवेश द्वार है.’

सीएम योगी के ऑफिस ने ट्वीट किया, ‘संतों की बर्बर हत्या पर चिंता करना राजनीति लगती है? यूपी के मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को फोन किया क्योंकि पालघर के साधू निर्मोही अखाड़ा से संबंधित थे. सोचिए, राजनीति कौन कर रहा है?’

सीएम योगी के ऑफिस ने ट्वीट किया, ‘सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में काननू का राज है. यहां कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाता है. बुलन्दशहर की घटना में त्वरित कार्रवाई हुई और चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया. महाराष्ट्र संभालें,यूपी की चिंता न करें.’

बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था, ‘उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंदिर में दो साधुओं की हत्या हुई है, ऐसे में सभी से अनुरोध है कि इस मामले में कोई भी पालघर की तरह राजनीति नहीं करे. देश कोरोना से लड़ रहा है, शांति रखें , योगी आदित्यनाथ आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करेंगें.’