Monday, December 23

चंडीगढ़ :

भगवान परशुराम सेना विगत कई वर्षों से निरन्तर भगवान परशुराम जयंती का महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाती रही है जिसमे रथयात्रा, भंडारा, पूजन,भजन संध्या,वेदपाठ, प्रवचन इत्यादि कार्यक्रम सुचारू रूप से किए जाते रहे है। परंतु इस वर्ष कोरोना के कारण सरकार के आदेशानुसार कोई भी कर्यक्रम नही हो सकेगा। अतः परशुराम सेना ने यह यह निर्णय लिया है कि वह अपने अपने घरों में ही दीपक जलाकर भगवान परशुरामजी का पूजन अर्चन करेगें। ओर इस पावन पुनीत अवसर पर परशुराम सेना 1000 भोजन के पैकेट जररूतमंदो को बांटेगी। तथा अन्य मूलभूत आवश्यक वस्तूए जैसे दवाएं, मास्क, सेनेटाइजर,साबुन,मसाले, तेल, राशन,वितरण करेगी। ओर सेना के प्रवक्ता का कहना है कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु लोग घरों रहकर सरकार को सहयोग दे और कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें तथा सेना भी सफाई कर्मियों, पुलिस आदि के लिये चाय पकोड़े का प्रबंध करेगी।

सेना ने लोगो से अपील की है कि वह अफवाहों से दूर रहे और यदि किसी को कोई सहायता की आवश्यकता को तो वह कभी भी सेना से सम्पर्क कर सकता है सेना ने आश्वासन दिया है कि वह जनता जनार्दन की सेवा के लिये 24×7 तत्पर है परशुराम सेना के सदस्यों प. सुरेश शर्मा, योगेंद्र शर्मा, पुण्य दीप शर्मा, कृष्ण भारद्वाज ,नवीन शर्मा,दिनेश शर्मा, दीपक कौशिक,सार्थक आश्री, गौरव कौशिक , रजत पण्डित ने लोगो से अपील की है कि लोग अपने अपने घरो में दीपक जलाकर भगवान परशुराम से राष्ट्र के सुरक्षा और स्वास्थ्य की मंगलकामना करें और उन्होंने ने कहा कि कोरोना किसी के धर्म को देखकर नही होता अतः लोग ये ना समझे कि हमे हमारे धर्म के लोगो को कोरोना नही होगा सेना ने मुस्लिम समुदाय से विशेष आग्रह किया है कि वे लोग रमजान सम्बन्धी सभी रस्में घर मे रह कर ही करें उन्होंने ने यह बात कुछ मुस्लिमों द्वारा पुलिस, डॉक्टरों पर हमला, जगह जगह थूकना, नर्सो से अश्लीलतापूर्वक व्यवहार, मस्जिदों में नमाज के लिये एकत्रित होने जैसे घटनाओं से आहत हो कर अपने दुःख और संवेदना प्रकट करते हुए कही।