Thursday, January 23

“देशभर के कार्यकर्ता अर्नब गोस्वामी द्वारा कॉन्ग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी जी पर दिए गए ब्यान को लेकर बेहद आहत हैं, अगर समय रहते महाराष्ट्र ने उचित क़ानूनी कार्यवाही नहीं की तो मैं यह चेतावनी दे रही हूँ कि फिर कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़कों पर उतर आने से कोई नहीं रोक पाएगा।” यह बोल हैं काँग्रेस से आआपा में गयी और वहाँ मन माफिक रेवड़ियाँ न मिलने पर वापिस काँग्रेस में लौटी अल्का लांबा का, जिनहे अब कॉंग्रेस दरबार में अपनी हाजिरी लगानी है।

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

टीवी एडिटर अर्णव गोस्वामी के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस (Congress) नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने मोर्चा खोल लिया है। नेशनल टेलिविजन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और हिंसा भड़काने के आरोप मेें अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। 

अलका लांबा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि अगर अर्णव गोस्वामी (Arnab Goswami) को साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने और कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी को लेकर की गई टिप्पणी पर गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बिना सोचे सड़कों पर उतर जाना चाहिए। वरना करोना से पहले यह नफरत कर ज़हर देश को मार डालेगा। 

उद्धव ठकारे को लांबा ने दी ये चेतावनी

लाबां ने अपने एक अन्य ट्वीट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से गोस्वामी की खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांगी की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि देशभर के कार्यकर्ता अर्णव गोस्वामी द्वारा कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी पर दिए गए ब्यान को लेकर बेहद आहत हैं, अगर समय रहते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  ने उचित कानूनी कार्यवाही नहीं की तो मैं यह चेतावनी दे रही हूं कि फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़को पर उतर आने से कोई नहीं रोक पायेगा।

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री ने दर्ज कराई शिकायत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक ने अर्णव गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस बात ती जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है कि मैंने रिपब्लिक टीवी चैनल के एडिटन इन चीफ अर्णव गोस्वामी के खिलाफ रायपुर में अभी-अभी शिकायत दर्ज की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अर्नब गोस्वामी ने जानबूझकर विभिन्न समुदायों के बीच नफरत फैलाने और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए अपने चैनल पर भड़काऊ बयान दिया। सनद रहे की छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस की सरकार है। महाराष्ट्र में अर्नब के खिलाफ अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कारण महाराष्ट्र सरकार पहले ही 2 संतों की हत्या के आरोप में घिरी हुई है।