जमात पर चले देश द्रोह का मुक़द्दमा: इक़बाल अंसारी

डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम(ब्यूरो)लखनऊ:

बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने तब्लीगी जमात के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। इकबाल अंसारी का आरोप है कि तब्लीगी जमात के लोगों ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाया है। तब्लीगी जमात के लोगों को सरकार ने पहले ही चेतावनी दी थी कि वह भीड़ न इकट्ठा करें, फिर भी जमात के लोगों ने एज्तेमा आयोजित किया। इसके बाद पूरे देश में कोरोना संक्रमण को फैलाया।

इकबाल अंसारी का कहना है कि सरकार ने जमात के लोगों को इलाज के लिए बुलाया लेकिन उसके बाद भी जमात के लोग सामने नहीं आए। आज पूरे देश में जमात की वजह से संक्रमण फैला है। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करना चाहिए। 

केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों की तारीफ

कोरोना से जंग में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की इकबाल अंसारी ने सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ सरकार ने पूरी ताकत लगा रखी है. कोरोना देश से जल्द ही समाप्त होगा, बस जनता सरकार के निर्देशों का पालन करे जब सरकार के निर्देशों का पालन होगा तो कोरोना संक्रमण समाप्त होगा और पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत होगी। इकबाल अंसारी का कहना है कि कोरोना संक्रमण किसी जाति धर्म को देख कर नही संक्रमित कर रहा है। ऐसे में जमात के लोगों को देश के बारे में सोचना चाहिए था। लेकिन जमात के लोगों ने जो किया वह देशद्रोह है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply