Sunday, December 22

कोशिक खान (डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम), छछरौली

कोरोना महामारी के चलते बाहरी व्यक्तियों के गांव में प्रवेश रोकने के लिए लिंक रोड पर लगाए गए नाके पर अचानक लगाए गए अवरोधक से टकरा जाने से बहादुरपुर के पूर्व सरपंच घायल हो गए हैं।

पूर्व सरपंच को तुरंत  इलाज के लिए खिजराबाद सीएससी ले जाया गया।  प्राथमिक उपचार के बाद सरपंच की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें यमुनानगर रेफर किया गया है। घायल पूर्व सरपंच ने नाके पर तैनात युवकों के खिलाफ थाना प्रताप नगर में शिकायत दर्ज कराई है।

 पावटा जगाधरी एनएच के साथ बहादुरपुर लिंक रोड पर बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए नाका लगाया गया है। नाके पर बारी-बारी से तीन-चार युवकों को तैनात किया जाता है। गांव के पूर्व सरपंच कुलवंत सिंह बाइक से अपने सिद्धू कृषि फार्म हाउस पर जा रहे थे। पूर्व सरपंच कुलवंत सिंह का आरोप है कि जैसे ही वह बाइक लेकर नाके के करीब पहुंचे नाके पर तैनात युवकों ने अचानक बीच सड़क में लकड लगा दिया । उन्होंने बताया कि जब तक वह संभलते नाके पर लगाए गए अवरोधक से टकरा गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सरपंच का बेटा परमजीत सिंह व अन्य उन्हें इलाज के लिए उठाकर अस्पताल ले गए। खिजराबाद सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए यमुनानगर रेफर किया गया। दुर्घटना में सरपंच की बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

सरपंच ने नाके पर तैनात युवकों के खिलाफ थाना प्रताप नगर में शिकायत दी है। सरपंच कुलवंत सिंह का आरोप है कि बिना प्रशासनिक अधिकारियों की परमिशन के बीच सड़क में नाका लगाया गया है। जिस पर पूरी तरह प्रशासनिक नियमों की अवहेलना की जा रही है। सरपंच का आरोप है कि नाके पर  दस बारह युवकों की टोलियां बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नाकों पर बैठाए गए हैं । सरपंच का आरोप है कि नाके पर तैनात युवकों  ने उन्हें जानते पहचानते हुए भी अचानक  बीच सड़क में अवरोधक खड़ा किया है। घायल सरपंच के बेटे परमजीत सिंह ने गांव के बाहर लगाए गए अवैध नाको को तुरंत हटाए जाने की मांग करते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।