राकेश शाह, चंडीगढ़:
आज विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ के मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में चंडीगढ़ विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ 300 जरूरतमंद परिवारों को सूखे राशन का वितरण कर चुका है, और हर रोज तैयार किया हुआ भोजन 600 लोगों तक विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है।
विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से जो बच्चे लॉक डॉन और कर्फ्यू के दौरान पी जी में फंसे हुए थे उनके भोजन की व्यवस्था उनको उनके घर परिवारों तक पुहंचने की व्यवस्था भी करवाई है।
इस नेक कार्य में चंडीगढ़ विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामों के 30 स्वयंसेवक इस सेवा कार्य में जुटे हुए हैं उनमें से विशेष रूप से आईनर, आनंद स्वामी,ऋषि राज, सुभाष गोयल, पंकज गुप्ता,हीरा वती, कुमार पाल, शीश पाल, महिंदर, रामपाल, जगतार, सोनू,दया शंकर पांडेय,राजिंदर गुप्ता, तेजिंदर सिंह,अश्वनी द्विवेदी, राकेश चौधरी, दविंदर सिद्धू,अनुज सहगल, सुशील पांडे,मनोज शर्मा, द्विजिन्दर डोगरा,नरेंद्र बंसल, अरविंद मौर्य, विजय, गिरीश सचदेवा, और मुनीष बक्शी यह सब और इनकी टीम निरंतर यह सेवा कार्य कर रहे हैं ।