जज़बा: वाटर कैरियर सतीश कुमार डयूटी के साथ मास्क बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में मददगार

पंचकूला पुलिस विभाग में कार्यरत वाटर कैरियर सतीश कुमार डयूटी के साथ मास्क बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में मददगार।  पूलिस उपायुक्त  मोहित हांडा ने वाटर कैरियर के कार्य की सराहना की। 

पंचकूला 17 अप्रैल:

घातक कोरोना महामारी से चल रही जंग में अब हर कोई एक सिपाही की तरह मुस्तैद होकर देश की सेवा करने को तप्पर दिखाई दे रहा है। इसकी एक मिसाल पंचकूला के जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय में काम कर रहे जलवाहक ( वाटर कैरियर ) है जो अपने घर पर मास्क बनाकर ऑफिस स्टाफ व आम जनता को बांटने का कार्य कर रहा है।

     अपनी इस अनूठी सेवा के लिए हर समय तैयार सतीश ऑफिस की ड्यूटी पूरी करने के बाद आराम करने की बजाए तुरंत अपने परिवार के साथ मास्क बनाने में जुट जाता है। वह रोजाना करीब 25 मास्क तैयार कर लेता है और अगले दिन वह अपने ऑफिस मे कार्यरत सभी पुलिस कर्मचारियों तथा अपने साथी कर्मचारियों को यह कपडे से बने मास्क बांट रहा है ताकि पुलिस कर्मियों का कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सकें तथा सभी कर्मचारी सुचारू रूप से अपनी डियूटी कर सकें।

      अपने इस काम के लिए वह पुलिस उपायुक्त कार्यालय में भी चर्चा का विषय बना तो अफसरों तक उसकी इस अनूठी सेवा की जानकारी पहुंची। सतीश की सेवा से खुश अफसरों ने उसकी पीठ थपथपाकर उसकी हौसला अफजाई की और कहा कि सतीश इस संकट की घड़ी में सभी के लिए मिसाल बन गया है।

     वाटर कैरियर सतीश ने बताया कि जब वह एक -दो माॅस्क बनाकर घर से ले गए तो सभी इसके लिए मुझे प्रोत्साहित किया। उनके द्वारा बनाए गए माॅस्क को धोकर पुनः प्रयोग किया जा सकता है। इनके इस कार्य को लेकर उच्चअधिकारियों ने भी उनका मनोबल बढ़ाया।

     वाटर कैरियर सतीश की धर्मपत्नी मनीषा ने बताया कि वे बुटीक का काम करती है। आजकल कोरोना वायरस के कारण काम नहीं चल रहा है। इस कारण घर में बैठे बैठे ही सतीश के कहने पर माॅस्क बनाने शुरू किए। रोजाना के 20 से 25 माॅस्क घर में कपड़े के कट पीसों से बना लेती हैं। केवल सेवा के भाव से ही यह कार्य किया जा रहा है।

     पुलिस में कार्यरत सभी कर्मियों ने सतीश की पं्रशसा करते हुए कहा कि सतीश के बनाए माॅस्क बहुत ही बढ़िया हैं और उन्हें खुशी है कि उनके एक सहयोगी ने अपनी रोजमर्रा की डयूटी करते हुए मानवता व परोपकार का काम किया है।

      इस बारे में पुलिस उपायुक्त, पंचकूला मोहित हांडा ने बातचीत में कहा कि कोविड -19 संक्रमण जिस प्रकार महामारी का रूप ले चुका है। इससे पूरा पुलिस विभाग और अन्य सभी विभाग इससे जूझ रहे हैे। जो अधिकारिक क्षमता में जो कार्य कर रहे हैं, वो करना तो अनिवार्य ही है। इसके साथ ही पुलिस विभाग के कर्मचारी अन्य कार्यों में भी पूरा योगदान दे रहे हैं, जो कि बहुत ही हर्ष और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सतीश कुमार जो कि उनके कार्यालय में बतौर वाॅटर कैरियर कार्यरत हैं, वो अपनी डयूटी के पश्चात् अपने परिवार के साथ मिलकर माॅस्क बना रहे हैं। जिसे वे पुलिस के कर्मचारियों व आम जनता में बांटने का भी कार्य कर रहे हैं। इनके इस कार्य को लेकर उच्चअधिकारियों ने भी उनका मनोबल बढ़ाया। इनकी भावना को देखकर न केवल गौरवान्ति महसूस कर रहे हैं बल्कि उनको प्रोत्साहन देने के लिए भी उच्च अधिकारियों को लिखेंगे। 

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply