डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम, चण्डीगढ़ :
शहर में कोरोना महामारी के दौरान गरीब बेसहारा व जरूरतमंद लोगों के लिए संस्थाएं राशन, पका भोजन, धन देने में आगे आ रहें है। इसी कड़ी में आज 24सेवन स्टोर चेन ने भी अपने कदम बढ़ायें हैं। आज इस कंपनी ने सूखे राशन के बैग चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी संजय बैनीवाल को पुलिस हैडक्वार्टर्स में गरीबों में वितरण के लिए सौंपे। कंपनी के चंडीगढ़ क्षेत्र के आउटलेट के हेड ध्रुव शर्मा ने ये राशन के बैग सौंपे।
डीजीपी बैनीवाल ने कंपनी का धन्यवाद करते कहा कि आज ही कॉलोनियों से सूखे राशन की मांग आ रही थी । ध्रुव शर्मा ने डीजीपी को आश्वस्त किया कि कंपनी इस संकट की घड़ी में प्रशासन के एक इशारे पर जहाँ आवश्यकता होगी सामान उपलब्ध करवाएगी। इस मौके पर एसपी हेडक्वार्टर मीणा भी उपस्थित थे।