कोशिक खान (डेमोक्रेटिकफ्रंट॰कॉम), छछरौली
मौके पर मौजूद हर आँगन खुशियाँ संस्था के संस्थापक अमित मंगला ने बताया कि गुरुद्वारा मोहरी प्राचीन कमेटी पिछले कई दिनों से हमारी संस्था को सहयोग कर रही हैं। जिसके तहत मोहरी कमेटी के सदस्य प्रतिदिन सौ से ज्यादा लोगों के लिए खाना तैयार करके हमें उपलब्ध करवाते हैं। जिसको हमारी टीम जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती हैं।
अमित मंगला ने बताया कि यह समय संकट का समय है। जिसमें लगभग विश्व के सभी देश इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं। सभी लोगों को मिलकर ऐसे लोगों के लिए कार्य करना चाहिए जिन्हें हमारी जरूरत है। प्रत्येक सक्षम व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह अपने गाँव शहर मोहल्ले गली में किसी भी मजदूर को गरीब आदमी को भूखा न सोने दे। इसी के तहत हर आँगन खुशियाँ संस्था ने एक अभियान *कोई भूखा न रहे* छेड़ा हुआ है। जिसके तहत प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को खाना पहुँचाया जाता है।
इसके साथ साथ ऐसे परिवारों को चिन्हित करके सूखा राशन दिया जाता है। जिन्हें किसी तरह की सरकारी सहायता प्राप्त नहीं होती। इस मौके पर मनीष सैनी , हरदेव सिंह व मोहरी कमेटी के प्रधान डाॅक्टर अमरजीत सिंह, सदस्य गजेंद्र पाल सिंह ,मोहिंदर सिंह, गगन दीप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।